एक्टर Sidharth Shukla का गुरुवार 2 सितंबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. इस खबर के आने के कुछ देर बाद ही, सीढ़ियों पर बैठे एक शख्स के गिरने का वीडियो इस दावे से शेयर किया जाने लगा कि ये वीडियो तब का है जब सिद्धार्थ शुक्ला को दिल का दौरा पड़ा था.
हालांकि, हमने पाया कि ये वीडियो बेंगलुरु का है, जहां एक 33 साल का शख्स जिम के बाहर बेहोश होकर गिर गया था. ये घटना 25 अगस्त की है यानी सिद्धार्श शुक्ला के निधन से 1 हफ्ते पहले की.
दावा
इस वीडियो को सबसे पहले न्यूज पब्लिकेशन DNA के नाम पर बने फेक अकाउंट '@dnazeenews' ने शेयर किया था.
पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया था, ''Actor #SiddharthShukla Dies Of an Heart Attack. Confirmed by Cooper Hospital. Om Shanti [sic]." (अनुवाद- एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन. इसकी पुष्टि कूपर अस्पताल ने की है.)
स्टोरी लिखते समय तक इस वीडियो को 91,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
ये अकाउंट फरवरी 2021 में बनाया गया था, जिसके डिस्क्रिप्शन में लिखा गया है, "Follow Back Zee News official Account of DNA"
पड़ताल में हमने क्या पाया
वीडियो को ध्यान से देखने पर दाईं ओर सबसे ऊपर डेट स्टैंप देखा जा सकता है, जिसमें लिखा है '25/08/2021'. यानी ये वीडियो अभी का नहीं है.
हमने InVid टूल की मदद से वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और उनमें से कुछ पर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया.
हमें कन्नड़ वेबसाइट Vitla News पर 30 अगस्त का एक आर्टिकल मिला. इस आर्टिकल के मुताबिक, ये वीडियो बेंगलुरु का है जिसमें एक शख्स हार्ट अटैक की वजह से गिरता हुआ दिख रहा है. आर्टिकल के मुताबिक, ये घटना बनशंकरी गोल्ड जिम की है.
यहां से क्लू लेकर हमने बनशंकरी पुलिस स्टेशन पर संपर्क किया, जहां तैनात ASI ने पुष्टि की कि ये वीडियो बेंगलुरु का ही है.
हमने बनशंकरी गोल्ड जिम के सेंटर मैनेजर से भी बात की. उन्होंने बताया कि वीडियो उनके जिम का ही है और वीडियो में दिख रहा शख्स ट्रायल क्लास का ही है.
"वो हमारा रेगुलर मेंबर नहीं था और ट्रायल क्लास के लिए आया था. उसके गिरने के बाद हम उसे अस्पताल ले गए और उसके परिवार को इसकी जानकारी दी. मेरे पास कोई और जानकारी नहीं है."सेंटर मैनेजर, गोल्ड जिम
मतलब साफ है कि बेंगलुरु का एक पुराना वीडियो इस झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है कि वीडियो में दिवंगत एक्टर को हार्ट अटैक होते देखा जा सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)