इजरायल-हमास के बीच जंग और आगामी राज्य विधानसभा चुनावों से जोड़कर इस हफ्ते सोशल मीडिया पर कई झूठे दावे वायरल हुए. कभी पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का एडिटेड वीडियो तो कभी सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की पुरानी फोटो गलत नैरेटिव बनाने के लिए शेयर की गई.
ये झूठा दावा भी किया गया कि दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) कांग्रेस छोड़ रहे हैं. ऐसे तमाम दावों की पड़ताल क्विंट हिंदी की वेबकूफ टीम ने की है. यहां पढ़िए एक जगह एक साथ जानिए इन झूठे दावों का सच.
दिग्विजय सिंह ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा?
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजिय सिंह के नाम पर एक लेटर सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया गया कि दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव होने हैं, ऐसे में ये लेटर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
पड़ताल में हमने पाया कि ये लेटर फेक है. दिग्विजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए भी और इंटरव्यू में भी ये स्पष्ट किया है कि ये दावा सच नहीं है. उन्होंने इस मामले के संबंध में भोपाल पुलिस की साइबर सेल में शिकायत भी दर्ज कराई है.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
दशहरा उत्सव में सोनिया गांधी की फोटो हाल की है?
सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की एक फोटो शेयर की गई, जिसमें वो भगवान राम बने एक कलाकार को तिलक लगाती नजर आ रही हैं. दावा किया गया कि ये फोटो हाल की है. साथ ही, ये नैरेटिव फैलाने की कोशिश की गई कि सोनिया गांधी पहली बार दशहरे के कार्यक्रम में पहुंची और पहली बार भगवान राम को तिलक लगाया.
वायरल फोटो हाल की नहीं, बल्कि 2018 की है. तब सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह दशहरे के मौके पर दिल्ली में धार्मिक रामलीला कमेटी पहुंचे थे.
ऐसा पहली बार नहीं है जब सोनिया गांधी ने दशहरे के मौके पर शिरकत की हो.
इसके पहले भी वो कई बार ऐसे मौकों पर पहुंच भी चुकी हैं और राम और लक्ष्मण के किरदारों को तिलक भी लगा चुकी हैं.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
कमलनाथ के बयान पर फाड़ा गया जयवर्धन सिंह का कुर्ता?
मध्यप्रदेश के राघोगढ़ से विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह की फटे कुर्ते में एक फोटो वायरल है फोटो को हाल का बताकर ये दावा किया गया कि कमलनाथ के बयान के बाद कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ही जयवर्धन सिंह का कुर्ता फाड़ दिया.
ये दावा ऐसे वक्त पर किया जा रहा है जब मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर काफी विवाद चल रहा है.
वायरल फोटो का 2023 मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के टिकट बंटवारे से कोई संबंध नहीं है. ये फोटो साल 2021 की है, जब मध्यप्रदेश कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया था. और पुलिस बल से हुई झड़प में जयवर्धन सिंह का कुर्ता फट गया था.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
पीएम मोदी ने की कांग्रेस को वोट देने की अपील?
सोशल मीडिया पर मंच पर लोगों को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल है, जिसमें पीएम मोदी कहते दिख रहे हैं ''अगर आपको अपने परिवार के बच्चों का भला करना है, तो कांग्रेस को वोट दीजिए''
पड़ताल में ये वीडियो एडिटेड निकला. असली वीडियो में पीएम मोदी लोगों से कहते दिख रहे हैं कि अगर अपने बच्चों का अच्छा भविष्य चाहते हैं तो भारतीय जनता पार्टी को वोट दीजिए और अगर गांधी परिवार के बच्चों का भला करना है तो कांग्रेस को वोट दीजिए.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
हमास के अत्याचारों पर बात करती इजरायली महिला का है ये वीडियो?
सोशल मीडिया पर एक इंटरव्यू का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाले जघन्य अत्याचारों के बारे में बात कर रही है. दावा किया जा रहा है कि इसमें एक इजरायली महिला हमास ग्रुप के उन अत्याचारों के बारे में बात कर रही है, जो इस ग्रुप ने इजरायली बंदियों के साथ किए.
ये इंटरव्यू हाल का नहीं, बल्कि 2017 का है और इसमें दिख रही महिला न तो इजरायली हैं और न ही वो हमास के बारे में बात कर रही हैं.
वीडियो में दिख रही महिला यजीदी इराकी सांसद वियान दाखिल दिख रही हैं. वो यजीदियों पर इस्लामिक स्टेट आतंकियों के किए गए अत्याचारों के बारे में बता रही हैं.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)