ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात में हीरा व्यापारी ने नहीं फेंके सड़क पर असली हीरे, गलत है दावा

गुजरात में अफवाह फैलने की वजह से लोग सड़क पर हीरे ढूंढ रहे थे, जबकि वहां कोई असली हीरा नहीं था.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर गुजरात का बताया जा रहा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कई लोग सड़क पर पड़े हीरे उठाते नजर आ रहे हैं.

क्या है दावा?: वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि सूरत (Surat) के एक हीरा व्यापारी को हीरा उद्योग की खराब स्थिति की वजह से अपने हीरों को मजबूरन सड़क पर फेंकना पड़ा. इस दावे को गुजरात के वड़गाम से विधायक जिग्नेश मेवाणी समेत कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शेयर किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
गुजरात में अफवाह फैलने की वजह से लोग सड़क पर हीरे ढूंढ रहे थे, जबकि वहां कोई असली हीरा नहीं था.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

सच क्या है?: सड़क पर फेंके गए ये हीरे असली नहीं थे. पुलिस के मुताबिक, ये अमेरिकन डायमंड यानी कृत्रिम हीरे थे. इनसे भरा एक बैग सड़क पर फेंका गया था.

0

हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने जरूरी कीवर्ड्स का इस्तेमाल कर गूगल पर सर्च किया.

  • इससे हमें NDTV और Free Press Joural समेत कई दूसरी न्यूज वेबसाइटों पर इस घटना से जुड़ी रिपोर्ट्स मिलीं.

  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना 24 सितंबर की है और सूरत के वराछा की है, जहां ये अफवाह फैली कि असली हीरों का पैकेट गिरा है. इसके बाद हीरे उठाने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

  • हालांकि, हीरे की तलाश कर रहे लोगों में से कुछ को जो हीरे मिले, वो असली नहीं बल्कि अमेरिकन डायमंड थे.

गुजरात में अफवाह फैलने की वजह से लोग सड़क पर हीरे ढूंढ रहे थे, जबकि वहां कोई असली हीरा नहीं था.

रिपोर्ट का लिंक यहां है.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/NDTV)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या कहना है पुलिस का?: हमने वराछा पुलिस स्टेशन में तैनात इंसपेक्टर अल्बेश गबानी से संपर्क किया, जिन्होंने वायरल दावे को गलत बताया.

  • उन्होंने कहा, ''ये एक अफवाह थी, जो पूरे इलाके में बहुत तेजी से फैल गई. सड़कों पर एक या दो हीरे ही मिले लेकिन वो असली नहीं थे. शायद किसी ने रास्ते में अमेरिकी डायमंड गिरा दिए थे.''

निष्कर्ष: ये दावा गलत है कि गुजरात में किसी हीरे के व्यापारी ने बिजनेस की खराब स्थिति से तंग आकर रास्ते में असली हीरे फेंक दिए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×