ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्वरा भास्कर-जीशान ने किया ममता बनर्जी का विरोध? जानिए सच

हमें स्वरा भास्कर और मोहम्मद जीशान अय्युब की यही फोटो अलग-अलग नारों के साथ भी मिली.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर एक्टर स्वरा भास्कर और मोहम्मद जीशान अय्युब की एक पोस्टर पकड़े फोटो वायरल हो रही है. इस पोस्टर में एक बंगाली नारा लिखा है, जिसका मतलब है, "ममता डरी हुई हैं."

हमने पाया कि इस फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है. ओरिजनल तस्वीर दिसंबर 2019 की है, लेकिन उसे अब एडिट कर के अलग दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

हमें यही फोटो अलग-अलग नारों के साथ भी मिली. किसी में 'जय श्री राम' लिखा था, तो किसी में पाकिस्तान से समर्थन दिखाया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हमें स्वरा भास्कर और मोहम्मद जीशान अय्युब की यही फोटो अलग-अलग नारों के साथ भी मिली.

दावा

सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि दोनों एक्टर्स ने 'ममता विरोधी' नारे वाले पोस्टर पकड़ा.

ये एडिटिड फोटो तब सामने आई है, जब पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की यूथ विंग, भारतीय जनता युवा मोर्चा (BYJM) ने कोलकाता में 8 अक्टूबर को रैली का आयोजन किया था. प्रदर्शन - 'Protest To Nabanna' (पश्चिम बंगाल सचिवालय तक मार्च) - का आयोजन राज्य सरकार के विरोध में किया गया था.

हमें यही फोटो एक दूसरे स्लोगन के साथ भी मिली. इस बार इसपर पाकिस्तान का समर्थन दिखाया गया था.

हमें स्वरा भास्कर और मोहम्मद जीशान अय्युब की यही फोटो अलग-अलग नारों के साथ भी मिली.

ऐसी ही कुछ तस्वीरें अलग-अलग स्लोगन के साथ ट्विटर पर मिलीं.

हमें स्वरा भास्कर और मोहम्मद जीशान अय्युब की यही फोटो अलग-अलग नारों के साथ भी मिली.
हमें स्वरा भास्कर और मोहम्मद जीशान अय्युब की यही फोटो अलग-अलग नारों के साथ भी मिली.

हमें एक खाली पोस्टर की भी फोटो मिली, जिसे ट्विटर यूजर ऋषि बागरी ने पोस्ट किया था. ट्वीट के साथ उन्होंने लिखा था, "दोस्तों, अपनी क्रिएटिविटी दिखाइए."

उनके ट्वीट के रिप्लाई में यूजर्स ने कई एडिट की हुईं तस्वीरें शेयर कीं. इस खबर को लिखे जाने तक उनके ट्वीट पर 3 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके थे.

हमें स्वरा भास्कर और मोहम्मद जीशान अय्युब की यही फोटो अलग-अलग नारों के साथ भी मिली.

हमें जांच में क्या मिला?

गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने के बाद, हमने देखा कि ये फोटो दिल्ली में 26 दिसंबर, 2019 को हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस से है.

दिल्ली प्रेस क्लब ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था, जहां एक्टिविस्ट और बॉलीवुड एक्टर्स ने CAA विरोध को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की कार्रवाई पर बोला था.

यही वायरल फोटो हमें न्यूज सर्विस IANS पर भी मिली, जिसे प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खींचा गया था.

हमें स्वरा भास्कर और मोहम्मद जीशान अय्युब की यही फोटो अलग-अलग नारों के साथ भी मिली.

स्वरा भास्कर ने भी इस पोस्टर की फोटो ट्विट पर पोस्ट की थी, और साथ में लिखा था: "हम बिंदिया बनारसी, हम मुरारी बनारसी, हम ज़ोया-कुंदन को खोज रहे हैं, जो UP से प्यार में नहीं UP पुलिस की मार खा कर गायब हैं |"

स्वरा भास्कर और जीशान अय्युब ने 2013 में आई फिल्म 'रांझणा' में बिंदिया और मुरारी का रोल प्ले किया था. वहीं, सोनम कपूर ने 'जोया' और धनुष ने 'कुंदन' का किरदार निभाया था.

हमें स्वरा भास्कर और मोहम्मद जीशान अय्युब की यही फोटो अलग-अलग नारों के साथ भी मिली.

इससे साफ होता है कि एक पुरानी फोटो को एडिट कर और हाल की घटनाओं से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×