राजस्थान (Rajasthan) के करौली में 2 अप्रैल को हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने लगा, जिसमें एक शख्स धमकी देता नजर आ रहा है. इस वीडियो को करौली में हुई हिंसा (Karauli Violence) से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
बता दें कि नव संवत्सर (हिंदू केलैंडर के अनुसार नव वर्ष) पर एक बाइक रैली आयोजित की गई जिस पर कथित तौर पर पथराव हो गया. इसके बाद गुस्साई भीड़ ने आगजनी कर दी. कई लोगों को चोटें आईं और इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया.
हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि ये वीडियो राजस्थान का नहीं, बल्कि तेलंगाना के निजामाबाद का है और 2019 का है. निजामाबाद पुलिस ने भी पुष्टि की कि वायरल दावा फेक है.
दावा
एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, ''#करौली जलाकर आराम से घूम रहे #आतंकी हिंदुओ को बोल रहे हैं कि "4 गाड़िया जलाई हैं हमने अपने इलाके मे और इतना तहलका मचा दिए तुम लोग इतना डर काफी हैं तुम लोगों के लिए"।''
वीडियो में शख्स को पुलिस की गाड़ी की ओर इशारा करते हुए ये कहते सुना जा सकता है कि ''हमारे एरिया में स्टार होटल के सामने ये देखो 4 गाड़ियां आई हैं. हम कुछ भी करते हैं तो तहलका मचा देते हैं ये लोग. इतना डर तुम लोगों के लिए काफी है. समझ गए ना.''
पड़ताल में हमने क्या पाया
हमने सबसे पहले वीडियो को ध्यान से सुना. वीडियो में शख्स बोलता नजर आ रहा है ''इतना डर काफी है तुम लोगों के लिए''. हमने इसी को कीवर्ड की तरह इस्तेमाल कर फेसबुक पर सर्च किया. हमें Indore Youth नाम की एक फेसबुक प्रोफाइल पर यही वीडियो मिला, जिसे 10 मई 2021 को पोस्ट किया गया था यानी करौली हिंसा से करीब 1 साल पहले. यहां से ये साफ होता है कि ये वीडियो हाल का नहीं, बल्कि पुराना है.
वीडियो में शख्स 'स्टार होटल' के सामने खड़े होने की बात करता नजर आ रहा है. हमने इसी इनपुट का इस्तेमाल कर कीवर्ड सर्च किाए. हमें Just Dial पर इस होटल से जुड़ी जानकारी मिली.
हमने Jusdt Dial पर जाकर होटल से जुड़ी जानकारी देखी. वेबसाइट के मुताबिक इस होटल का नाम Sky Hotel है, जो निजामाबाद के बोधन रोड इलाके में मौजूद है. हमने होटल के मालिक सुहैल खान से भी बात की, जिन्होंने पुष्टि की कि ये होटल उनका है जिसे उन्होंने बंद कर दिया है. सुहैल ने बताया कि:
ये मेरा होटल ही है, जिसे मैंने बंद कर दिया है. ये घटना होटल के सामने ही हुई थी.
हमने वायरल वीडियो में दिख रहे विजुअल और Just Dial पर मौजूद फोटो की भी तुलना की.
ऊपर दोनों फोटो में एक ही रंग के ऐरो की मदद से दोनों में समानता दिखाने की कोशिश की गई है. आप दोनों में एक जैसे कई एलीमेंट देख सकते हैं.
इसके अलावा, क्विंट ने इस वीडियो के बारे में निजामाबाद पुलिस कमिश्नर के आर नागाराजू से बात की, जिन्होंने वीडियो के साथ किए जा रहे दावे को गलत बताया. उन्होंने बताया कि ये घटना निजामाबाद की है और 2019 में हुई थी.
आरोपी का नाम मोहम्मद अफजल है, जिसे सीआरपीसी की धारा 107 (ये धारा तब लगती है, जब इस बात की आशंका होती है कि कोई व्यक्ति शांत भंग कर सकता है) के तहत मामला दर्ज किया गया था. ये घटना 20 अप्रैल 2019 को हुई थी.
इसके बाद, हमें राजस्थान पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को लेकर किया गया एक ट्वीट मिला, जिसमें पुलिस ने इस वीडियो के राजस्थान से संबंध से इनकार करते हुए लिखा कि ये वीडियो निजामाबाद का है. साथ ही, ये भी बताया कि जिस स्टार होटल की बात करते ये शख्स दिख रहा है वो निजामाबाद का होटल है.
मतलब साफ है कि तेलंगाना के निजामाबाद में हुई एक घटना का 2019 का वीडियो करौली हिंसा से जोड़कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)