ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसान आंदोलन नहीं, 2013 में हुए मेरठ संघर्ष की है ये वायरल फोटो

इस भ्रामक फोटो को अब तक हजारों बार शेयर किया जा चुका है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गांधी जयंती पर देशभर में बापू के दिए शांति संदेशों को याद किया जा रहा था, वहीं राजधानी दिल्ली के गाजियाबाद बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन हिंसक होता जा रहा था. इस बीच सीपीआई (एमएल) पोलित ब्यूरो की सदस्य कविता कृष्णन ने एक तस्वीर ट्वीट किया.

तस्वीर में एक पुलिसकर्मी ने एक बुजुर्ग आदमी पर पिस्तौल तान रखी है और बुजुर्ग अपने हाथ में ईंट लेकर उस पर हमला करने को तैयार है. इसे किसान आंदोलन के दौरान ली हुई तस्वीर बताते हुए सवाल उठाए गए. जल्द ही ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगर आपने भी इस तस्वीर पर यकीन कर लिया या शेयर किया, तो जान लीजिए कि ये तस्वीर 2 अक्टूबर 2018 की नहीं, बल्कि साल 2013 में मेरठ में महापंचायत के दौरान हुए बवाल की है.

0

कविता कृष्णन के इस ट्वीट को अब तक तीन हजार से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है. तस्वीर पोस्ट करते हुए कविता ने कहा, "इस किसान को देखिए, जो बंदूक लिए हुए पुलिस का सामना ईंट से कर रहा है. अगर आप सोचते हैं कि किसान आतंकवादी नहीं है- मुझे उम्मीद है कि आप ऐसा सोचते हैं- अगर आप उसके गुस्से से सहानुभूति रखते हैं, तो मुझे उम्मीद है कि आप अगली बार किसी कश्मीरी बच्चे के हाथ में पत्थर देखकर उसे आतंकवादी कहने से पहले एक बार जरूर सोचेंगे."

इसी तरह कई दूसरी आईडी से भी इसी तस्वीर को किसान आंदोलन की तस्वीर बताकर पोस्ट किया गया.

ये भी पढ़ें - आर्मी चीफ ने सफाई दी, फिर भी शेयर होता रहा उनका फर्जी बयान

जानिए फोटो की असलियत

अपने ट्वीट में कृष्णन ने परोक्ष तौर पर ये बताया कि उन्होंने जो फोटो पोस्ट किया, वो किसानों के विरोध प्रदर्शन का है. लेकिन कई यूजर्स ने उन्हें जवाब देते हुए जल्द ही ये बता दिया कि फोटो 2013 के मेरठ संघर्ष का है. इन यूजर्स ने उन्हें एक भ्रामक पोस्ट शेयर करने के लिए खरी-खोटी भी सुनाई.

30 सितंबर 2013 को इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश में मेरठ के खेरा गांव में हुई हिंसा के बारे में बताया गया था, जिसके साथ इस तस्वीर को छापा गया था. इस घटना में प्रशासन की ओर से बैन किए महापंचायत की जगह पर पुलिस के साथ ग्रामीणों की झड़प हुई थी. इस घटना में छह लोग घायल हुए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें