सोशल मीडिया पर 2:46 मिनट का आतिशबाजी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो को जापान में चल रहे Tokyo Olympic 2020 के उद्घाटन समारोह का बताकर शेयर किया जा रहा है. हालांकि, असल में ये वीडियो ताइवान की राजधानी ताइपेई में हुए नए साल के जश्न का है.
दावा
चंडीगढ़ के एक रेडियो जॉकी ने वीडियो को टोक्यो ओलंपिक का बताकर शेयर किया. रिपोर्ट लिखे जाने तक इस वीडियो को 7 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
पड़ताल में हमने क्या पाया
इनविड टूल की मदद से वीडियो के की-फ्रेम्स को निकालकर हमने हर फ्रेम को रिवर्स सर्च किया. रिवर्स सर्च करने पर हमारे सामने #happynewyear #2021' और '#Taipei' जैसे कुछ इंस्टाग्राम ट्रेंड्स आए. जिनसे क्लू लेकर हमने यूट्यूब पर ऐसे कीवर्ड सर्च करने शुरू किए.
हमें एक वीडियो मिला, इस वीडियो को ताइवान की सबसे ऊंची इमारत Taipei 101 से की गई आतिशबाजी का बताया गया है. ये आतिशबाजी नववर्ष (2021) के अवसर पर की गई थी.
यही वीडियो ताइवान की स्थानीय खबरें देने वाली न्यूज वेबसाइट Taiwan News पर भी 31 दिसंबर, 2020 को अपलोड किया गया था. 5 मिनट की इस आतिशबाजी में ताइवान के फ्रंटलाइन वर्कर्स को सम्मान दिया गया था.
कई अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म्स के यूट्यूब चैनलों पर Taipei 101 टॉवर से हुई इस भव्य आतिशबाजी का वीडियो अपलोड किया गया था.
वहीं, टोक्यो ओलंपिक 2020 टोक्यो में स्थित नेशनल स्टेडियम में आयोजित हो रहा है. जो Taipei 101 टॉवर से बिल्कुल भिन्न है.
अब हमने टोक्यो ओलंपिक के पहले दिन के कुछ विजुअल्स खोजने शुरू किए.
गेटी इमेजेस पर हमें इस आयोजन की एक फोटो मिली. कैप्शन से पता चलता है कि ये 23 जुलाई, 2021 को हुए टोक्यो ओलंपिक के शुभारंभ के मौके पर हुई आतिशबाजी की फोटो है .
साल 2020 में भी क्विंट की वेबकूफ टीम ने ऐसे फर्जी दावे की पड़ताल की है, जब 2015 के एक वीडियो को टोक्यो ओलंपिक में हुई आतिशबाजी का बताकर शेयर किया गया था.
मतलब साफ है - ताइवान में नए साल के जश्न के दौरान हुई आतिशबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर टोक्यो ओलंपिक 2020 के उद्घाटन समारोह का बताकर शेयर किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)