ADVERTISEMENTREMOVE AD

WebQoof: क्या FIFA वर्ल्डकप में वाकई बजा था ‘सारे जहां से अच्छा’?

पढ़िए- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो असली है या फर्जी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फीफा वर्ल्ड कप बीत चुका है. लेकिन इसकी क्लोजिंग सेरेमनी को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दावा किया गया है कि फीफा वर्ल्डकप टूर्नामेंट की क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान 'सारे जहां से अच्छा' और बप्पी लाहिरी का जिमी-जिमी-जिमी गाना बजाया गया.

पढ़िए- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो असली है या फर्जी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस वीडियो में दिख रहा है कि मॉस्को के रेड स्क्वॉयर के सामने मिलिट्री बैंड दो गाने बजा रहा है. इस वीडियो के साथ लिखे संदेश में कहा गया है, 'रूस ने फीफा वर्ल्डकप की क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान भारत के सम्मान में दो गाने "जिमी" और 'सारे जहां से अच्छा' बजाय और बैंड ने मोस्को में रेड स्क्वॉयर पर परफॉर्म किया.

वायरल वीडियो की हकीकत क्या है?

अब आपको बताते हैं कि सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से शेयर किए जा रहे इस वीडियो की हकीकत क्या है? तो सबसे पहले तो ये जान लीजिए कि इस वीडियो का फीफा वर्ल्डकप की किसी भी सेरेमनी से कोई लेना-देना नहीं है.

ये वीडियो स्पास्काया टॉवर इंटरनेशनल मिलिट्री म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान शूट किया गया है, जब इसमें भारत का ट्राई सर्विस बैंड परफॉर्म कर रहा था. ये बात फैक्ट चेकर वेबसाइट एसएम होक्स स्लेयर ने अपनी तफ्तीश में पता लगाई है.

यह फेस्टिवल हर साल मोस्को में सेलिब्रेट किया जाता है, इसमें 40 से ज्यादा देश शामिल होते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साल 2017 में हुए फेस्टिवल के दौरान प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने भी प्रेस नोट जारी किया था, जिसके मुताबिक,

प्रतिष्ठित इवेंट में शामिल होने और परफॉर्म करने के लिए इंडियन आर्म्ड फोर्सेज के ट्राई सर्विस बैंड को भी बुलावा भेजा गया है. ट्राई सर्विस बैंड की भागीदारी दोनों देशों की आर्म्ड फोर्सेज के बीच बेहतर संबंधों को बढ़ावा देगी. इसके अलावा यह इंडियन आर्म्ड फोर्सेज के बैंडों के प्रोफेशन स्किल्स दिखाने का भी उचित मौका है.  
साल 2017 की पीआईबी प्रेस रिलीज
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमिताभ ने भी शेयर किया ये वीडियो

सोशल मीडिया पर तैर रहे इस वीडियो को बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने भी अपने ऑफीशियल पेज से शेयर किया है. इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, 'ये रूस का मॉस्को है...बैंड 'सारे जहां से अच्छा' गाने पर परफॉर्म कर रहा है.

FB 2055 - This is Moscow Russia .. band playing 'saare jahan se achcha' .. wait for it

Posted by Amitabh Bachchan on Monday, July 2, 2018

हालांकि, बच्चन ने इस वीडियो के किसी भी तरह से फीफा वर्ल्ड कप से संबंधित होने के बारे में नहीं लिखा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले भी वायरल हो चुके हैं फीफा को लेकर फेक वीडियो

ये फीफा वर्ल्ड कप से जुड़ी कोई पहली फेक स्टोरी नहीं है. इससे पहले सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें फुटबॉल प्लेयर्स प्रार्थना करते और गाते हुए दिख रहे थे. इस वीडियो के बारे में दावा किया गया था कि ये खिलाड़ी क्रोएशियाई टीम के थे.

हालांकि, बाद में सामने आया कि ये खिलाड़ी ब्राजीलियाई क्लब फुटबॉल टीम के थे.

ये भी पढ़ें-

इंटरनेट के दौर में न बनें ‘वेबकूफ’, जानलेवा है Fake News

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×