सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके ऑडियो में दावा किया जा रहा है कि राजस्थान (Rajasthan) बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई है. वहीं वीडियो के टेक्स्ट में लिखा हुआ है ''यूपी बोर्ड 2024 परीक्षा रद्द सब हो गए प्रमोट''.
सच क्या है?: न तो उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द की गई हैं और न ही राजस्थान में कोई परीक्षा रद्द की गई है. यूपी में 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीखें भी आ गई हैं, जो 22 फरवरी 2024 से शुरु हो रही हैं.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: सबसे पहले हमने कीवर्ड सर्च के माध्यम से यूपी में परीक्षा रद्द होने से जुड़ी खबरें देखीं, लेकिन हमें ऐसी कोई भी रिपोर्ट नहीं मिली.
हमें क्विंट हिंदी पर 7 दिसंबर 2023 को पब्लिश एक रिपोर्ट मिली, जिसमें यूपी में 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के शेड्यूल के बारे में जानकारी थी.
रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 22 फरवरी 2024 से शुरू होकर 9 मार्च 2024 तक दो पालियों में होंगी.
राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के बारे में: हमने अब राजस्थान को लेकर किए जा रहे दावे की पड़ताल शुरू की.
हमें हाल-फिलहाल की तो नहीं, लेकिन साल 2021 की कुछ न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं.
Aaj Tak पर पब्लिश 2 जून 2021 की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना महामारी के चलते गहलोत सरकार ने परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया था.
इसके बाद, हमने 'राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द' कीवर्ड के साथ गूगल पर फिर से सर्च किया.
इससे हमें TV9 Bharatvarsh के वेरिफाइड यूट्यूब हैंडल पर 2 जून 2021 का एक वीडियो मिला, जिसमें वहीं ऑडियो सुना जा सकता है जो वायरल वीडियो में इस्तेमाल किया गया है.
राजस्थान बोर्ड परीक्षाओं की भी हो गई है घोषणा: हमें NDTV की 1 दिसंबर की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया है कि राजस्थान में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी.
निष्कर्ष: साफ है कि न तो उत्तर प्रदेश में 2024 के चुनावों को देखते हुए परीक्षाएं रद्द की गई हैं और न ही राजस्थान में 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने से जुड़ी कोई रिपोर्ट है. वायरल वीडियो शेयर कर गलत जानकारी फैलाई जा रही है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)