ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूक्रेन में फंसी UP की ग्राम प्रधान वैशाली न तो गिरफ्तार हुईं, न ये फोटो उनकी है

Vaishali Yadav ने Ukraine से ही मदद का वीडियो बनाया था, उनकी गिरफ्तारी के दावे को UP पुलिस भी फेक बता चुकी है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पुलिस की गिरफ्त में बैठी एक महिला की फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि एसपी नेता व ग्राम प्रधान वैशाली यादव (Vaishali Yadav) को फेक वीडियो बनाकर भारत की छवि धूमिल करने पर गिरफ्तार कर लिया गया है. वैशाली हरदोई जिले की एक ग्राम प्रधान हैं, जो यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रही थीं.

यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद वैशाली ने सरकार से मदद मांगने के लिए वीडियो बनाया था. इसके बाद बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया था कि वैशाली UP में बैठकर ही झूठ बोल रही हैं कि वो यूक्रेन में फंसी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेकिन, ये आरोप सच नहीं थे. क्विंट की पड़ताल में सामने आया था कि वैशाली ने जिस वक्त मदद के लिए वीडियो बनाया वो सचमुच यूक्रेन में ही फंसी हुई थीं. यूपी पुलिस भी वैशाली के गिरफ्तार होने के दावे को फेक बता चुकी है.

वहीं वैशाली की तस्वीर के साथ वायरल हो रही दूसरी फोटो की बात करें तो ये लेडी गैंगस्टर कमला चौधरी की है, जिसने वीडियो बनाकर पुलिस अधिकारी को धमकी दी थी. वीडियो वायरल होने के बाद राजस्थान की नागौर पुलिस ने कमला को गिरफ्तार कर लिया था.

दावा

फोटो को वैशाली यादव की तस्वीर के साथ शेयर किया जा रहा है. फोटो के साथ शेयर हो रहा कैप्शन है - गांव में बैठकर यूक्रेन मे फंसे होने का फेक वीडियो बनाकर भारत की छवि दुनिया में धूमिल करने वाली सपा नेता व ग्राम प्रधान वैशाली यादव गिरफ्तार.....

Vaishali Yadav ने Ukraine से ही मदद का वीडियो बनाया था, उनकी गिरफ्तारी के दावे को UP पुलिस भी फेक बता चुकी है

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

फोटो को ट्विटर पर कई अन्य यूजर्स ने फोटो को इसी दावे से शेयर किया. ऐसे पोस्ट्स का अर्काइव यहां, यहां और यहां देखें. फेसबुक पर भी फोटो इसी दावे के साथ वायरल है अर्काइव यहां और यहां देख सकते हैं.

0

पड़ताल में हमने क्या पाया?

वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें न्यूज 18 की 4 मार्च की रिपोर्ट में यही फोटो मिली. इस रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान में पुलिस को चैलेंज करने वाली कमला चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

Vaishali Yadav ने Ukraine से ही मदद का वीडियो बनाया था, उनकी गिरफ्तारी के दावे को UP पुलिस भी फेक बता चुकी है

न्यूज 18 की रिपोर्ट

फोटो : Altered by Quint

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूज 18 की रिपोर्ट से क्लू लेकर हमने इस मामले से जुड़े कीवर्ड सर्च किए. कमला चौधरी की गिरफ्तारी से जुड़ी कई न्यूज रिपोर्ट्स हमें मिलींं. दैनिक भास्कर के मुताबिक, सोशल मीडिया पर नागौर SP को चैलेंज करने और हथियारों के साथ वीडियो अपलोड करने के चलते कमला चौधरी पर एक्शन हुआ था.

कमला चौधरी की गिरफ्तारी से जुड़ा नागौर पुलिस का ट्वीट भी हमें मिला. ट्वीट में वही फोटो है, जिसे वैशाली की गिरफ्तारी का बताया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैशाली यादव की गिरफ्तारी का दावा गलत

वैशाली यादव ने जब मदद का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, उसके बाद से ही ये दावा किया जा रहा था कि उन्होंने अपने घर में बैठकर ही बनाए वीडियो में झूठ बोला कि वो यूक्रेन में हैं. हालांक, क्विंट की वेबकूफ टीम ने जब इस दावे की पड़ताल की तो सामने आया कि वैशाली ने वीडियो यूक्रेन से ही बनाया था.

वैशाली ने 2 मार्च की रात को हमें अपनी लाइव लोकेशन भेजी थी, जिससे स्पष्ट हो रहा था कि वो रोमानिया में हैं. वैशाली ने बताया था कि यूक्रेन में कोई सरकारी मदद न मिलने के बाद वो प्राइवेट बस से रोमानिया पहुंची थीं.

Vaishali Yadav ने Ukraine से ही मदद का वीडियो बनाया था, उनकी गिरफ्तारी के दावे को UP पुलिस भी फेक बता चुकी है

वैशाली की लाइव लोकेशन, जो उन्होंने क्विंट को भेजी

फोटो : Accessed by Quint

हरदोई के एसपी राजेश द्विवेदी ने क्विंट से बातचीत में ये पुष्टि की थी कि वैशाली की गिरफ्तारी का दावा सच नहीं है और वो भारत में नहीं हैं. एसपी ने आगे ये भी कहा था कि वैशाली भारत आने की तैयारी में हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कमला चौधरी की तस्वीर के साथ वायरल हो रही वैशाली की असली फोटो

जैसा कि पहले ही पड़ताल में सामने आ चुका है कि पुलिस की गिरफ्त में दिख रही महिला की फोटो असल में वैशाली यादव नहीं, कमला चौधरी की है. लेकिन, सोशल मीडिया पर कमला चौधरी की तस्वीर के साथ वैशाली यादव की असली फोटो भी शेयर की जा रही है.

Vaishali Yadav ने Ukraine से ही मदद का वीडियो बनाया था, उनकी गिरफ्तारी के दावे को UP पुलिस भी फेक बता चुकी है

कमला चौधरी की तस्वीर के साथ वैशाली की ये असली फोटो भी वायरल है

फोटो : ट्विटर

ये साबित करने की कोशिश हो रही है कि पुलिस की गिरफ्त में भी वैशाली ही हैं. असल में ये फोटो वैशाली यादव के उस वीडियो का स्क्रीनशॉट है, जो उन्होंने मदद के लिए बनाया था.

साफ है कि सोशल मीडिया पर गैंगस्टर कमला चौधरी की तस्वीर को, वैशाली यादव की गिरफ्तारी का बताकर शेयर किया जा रहा है. वैशाली को उत्तरप्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है. मदद का वीडियो वैशाली ने यूक्रेन से ही बनाया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×