ADVERTISEMENTREMOVE AD

Wrestlers Protest का नहीं, 2021 में हुई किसान परेड की रिहर्सल का है वीडियो

पहलवानों के समर्थन में आए किसानों की खबर से जोड़कर वायरल हो रहा ट्रैक्टर परेड का वीडियो

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर सड़क पर चल रहे ट्रैक्टरों के काफिले का एक वीडियो वायरल है. .

दावा : वीडियो को हाल का बताकर दावा किया जा रहा है कि इसमें किसान दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रही महिला पहलवानों (Wrestlers Protest ) का समर्थन करने जाते दिख रहे हैं. ये दावा ऐसे वक्त पर किया जा रहा है जब हाल में सचमुच किसानों के प्रदर्शन में शामिल होने की खबरें आई हैं.

पहलवानों के समर्थन में आए किसानों की खबर से जोड़कर वायरल हो रहा ट्रैक्टर परेड का वीडियो

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां, यहां और यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या ये सच है ? : नहीं, वायरल वीडियो का दिल्ली में चल रहे पहलवानों के हालिया प्रदर्शन से कोई संबंध नहीं है. ये वीडियो जनवरी 2021 का है. जब दिल्ली में चल रहे किसानों के प्रदर्शन के दौरान 26 जनवरी को प्रदर्शनकारियों ने लाल किले तक ट्रैक्टर परेड निकाली थी. वायरल वीडियो इस ट्रैक्टर रैली की रिहर्सल का है.

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर हमें Manorama का लोगो दिखा. Manorama News मलयालम भाषा का न्यूज चैनल है. गूगल ट्रांसलेट की मदद से मलयालम भाषा में हमने ये कीवर्ड्स Manorama News के यूट्यूब चैनल पर सर्च किए. 3 जनवरी 2021 को अपलोड किया गया वायरल वीडियो का लंबा वर्जन हमें मिला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो के कुछ फ्रेम को वायरल वीडियो से मिलाने पर साफ हो रहा है कि ये इसी वीडियो का हिस्सा है.

पहलवानों के समर्थन में आए किसानों की खबर से जोड़कर वायरल हो रहा ट्रैक्टर परेड का वीडियो

2021 का है वायरल वीडियो

फोटो : Altered by Quint Hindi

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसान गणतंत्र दिवस परेड : 2020 में केंद्र की मोदी सरकार तीन नए कृषि कानून लेकर आई थी, जिसके विरोध में पंजाब और हरियाणा समेत देश के कई हिस्सों से आए किसानों ने दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन किया था. 26 जनवरी 2021 को किसानों ने दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड निकाली. इस परेड में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प से जुड़ी खबरें भी आई थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहलवानों के प्रदर्शन में किसान : संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में किसानों ने प्रदर्शनकारी पहलवानों को समर्थन देने की घोषणा की है और भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है, जिनपर महिला एथलीटों के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल का निष्कर्ष : सोशल मीडिया पर 2021 के वीडियो को 2023 में चल रहे पहलवानों के प्रदर्शन से जोड़कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×