ADVERTISEMENTREMOVE AD

धरने पर बैठी पहलवानों ने नहीं,BJP नेता बबीता फोगाट ने किया था शाहीन बाग का विरोध

विनेश फोगाट-साक्षी मलिक की फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि इन पहलवानों ने शाहीन बाग के प्रदर्शन पर उंगली उठाई थी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर एक वायरल पोस्ट में ये दावा किया जा रहा है कि दिल्ली के जंतर मंतर पर महिला पहलवानों के साथ हुए यौन शोषण के खिलाफ धरने (Wrestlers Protest) पर बैठी पहलवानों ने शाहीन बाग में हुए प्रदर्शन (Shaheen Bagh Protest) का विरोध किया था. कुछ पोस्ट्स में पहलवान और बीजेपी नेता बबीता फोगाट के ट्वीट का एक स्क्रीनशॉट भी वायरल है, जिसमें शाहीन बाग के प्रदर्शन के विरोध में बातें लिखी हैं.

  • पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

    सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां और यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या ये सच है ? : ये दावा सच नहीं है. वायरल पोस्ट में दावे के साथ पहलवान साक्षी मलिक और विनेश फोगाट की फोटो है.

  • विनेश फोगाट और साक्षी मलिक का ऐसा कोई बयान हमें किसी विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट में नहीं मिला जो इन्होंने शाहीन बाग में हुए प्रदर्शन के खिलाफ दिया हो.

  • वहीं ट्वीट का जो स्क्रीनशॉट वायरल है, वो बबीता फोगाट का है. बीजेपी नेता और पहलवान बबीता फोगाट बेशक विनेश फोगाट की बहन हैं, लेकिन वो पहलवानों के प्रदर्शन में शामिल नहीं हैं.

  • प्रदर्शन में शामिल पहलवान और साक्षी मलिक के पति सत्यव्रत कादियान से हमने संपर्क किया. उन्होंने क्विंट हिंदी से कहा ''साक्षी मलिक और विनेश फोगाट की तरफ से शाहीन बाग के प्रदर्शन को लेकर ऐसा कोई बयान नहीं दिया गया. जो बयान वायरल है वो बीजेपी नेता बबीता फोगाट का हो सकता है.''

0
  • ट्वीट का जो स्क्रीनशॉट वायरल है, वो बबीता फोगाट ने 8 फरवरी 2020 को किया था।

विनेश फोगाट-साक्षी मलिक की फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि इन पहलवानों ने शाहीन बाग के प्रदर्शन पर उंगली उठाई थी

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर बबीता फोगाट का रुख : बबीता फोगाट ना सिर्फ इस प्रदर्शन से दूर हैं, बल्कि वो इसमें राजनीतिक लोगों के शामिल होने पर अपनी आपत्ति भी जाहिर कर चुकी हैं. प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को 'राजनीति से दूर रहने' की हिदायत दे चुकी हैं.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, विनेश फोगाट ने बबीता के बयान का जवाब देते हुए कहा, ''बबीता बहन, अगर आप पीड़ित महिला पहलवानों के हक के लिए खड़ी नहीं हैं तो मैं आपसे हाथ जोड़कर विनती करती हूं कि हमारे आंदोलन को कमजोर न करें. महिला पहलवानों को सालों लगे हैं उनका उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ अपनी आवाज उठाने में. आप भी एक महिला हैं, हमारे दर्द को समझने की कोशिश करें।''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वायरल फोटो कहां की है ?: दावे के साथ वायरल हो रही पहलवान साक्षी मलिक और विनेश फोगाट की फोटो जंतर मंतर पर चल रहे प्रदर्शन की ही है. हमें आउटलुक की वेबसाइट पर 24 अप्रैल को छपे आर्टिकल में ये फोटो मिली.

विनेश फोगाट-साक्षी मलिक की फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि इन पहलवानों ने शाहीन बाग के प्रदर्शन पर उंगली उठाई थी

दिल्ली के जंतर मंतर की है ये फोटो

फोटो : स्क्रीनशॉट/Outlook/Altered by Quint Hindi

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहलवानों का प्रदर्शन : भारत की नामी महिला पहलवानों ने दावा किया है कि दिल्ली में ब्रज भूषण सिंह के सरकारी बंगले पर 2012 से 2022 के बीच यौन उत्पीड़न की कई घटनाएं हुईं. घरेलू और विदेशी दोनों प्रतियोगिताओं में महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. मामले में 7 महिला पहलवान सुप्रीम कोर्ट भी गई थीं. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने 29 अप्रैल को ब्रज भूषण सिंह के खिलाफ दो FIR भी दर्ज कर ली हैं. पहली POCSO एक्ट के तहत और दूसरी महिला की अस्मिता भंग करने से जुड़ी धारओं में है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहीन बाग का CAA विरोधी प्रदर्शन : 11 दिसंबर 2019 को संसद के दोनों सदनों में केंद्र की NDA सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) पारित किया. इसके खिलाफ देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हुए. लेकिन, सबसे बड़े पैमाने पर और सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला प्रदर्शन शाहीन बाग में हुआ जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं. अधनियम का विरोध करने वालों का आरोप है कि इसके बहाने केंद्र सरकार नागरिकता देने में धार्मिक आधार पर भेदभाव कर रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल का निष्कर्ष : सोशल मीडिया पर किया जा रहा ये दावा गलत है कि पहलवानों के प्रदर्शन में शामिल रेसलर विनेश फोगाट ने शाहीन बाग में हुए CAA विरोधी प्रदर्शन के खिलाफ बयान दिया था. जो बयान शेयर किया जा रहा है वो बीजेपी नेता बबीता फोगाट का है, जो इस प्रदर्शन में शामिल नहीं हैं.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×