विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि वो इसकी पुष्टि नहीं कर सकते कि क्या ईरान में 250 से ज्यादा भारतीयों की कोरोनावायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. हालांकि अधिकारियों ने यह स्वीकार किया कि ऐसे लोगों की एक लिस्ट प्रसारित होने के बारे में उन्हें खबर है.
मंगलवार शाम में कोरोनावायरस को लेकर आयोजित एक अंतर मंत्रालयीय प्रेस ब्रीफिंग में विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव डी रवि से ईरान में भारतीयों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बारे में कई बार सवाल किये गए.
रवि ने मीडिया से कहा,
‘‘निश्चित तौर पर इस तरह की स्थिति में जब ईरान में वायरस का संक्रमण इतना फैला हुआ है तो आपको भारतीय तीर्थ यात्रियों में कुछ पॉजिटिव मामले मिलेंगे.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि इसको लेकर आश्वस्त करते हैं कि वहां भारतीयों की सुरक्षा को लेकर ईरान सरकार के साथ मिशन पूरा सहयोग कर रहा है. राजदूत उन पर काफी ध्यान दे रहे हैं.’’
मीडिया की खबरों में इस दावे के बारे में पूछे जाने पर कि ईरान में 250 से ज्यादा भारतीयों की कोरोनावायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उन्होंने कहा,
‘‘इसकी पुष्टि नहीं कर सकते कि ईरान में 250 से ज्यादा भारतीय जांच में कोरोनावायरस से संक्रमित पाये गए हैं. हम यह भी पुष्टि नहीं कर सकते कि क्या ऐसी प्रसारित हो रही लिस्टअसली है या नहीं.’’
उन्होंने कहा कि यह संभव नहीं है कि सभी भारतीय तीर्थयात्रियों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आए क्योंकि वो कोम में हैं.
सूत्रों के मुताबिक तेहरान में भारतीय मिशन के संबंध में स्थिति पर ‘‘नजदीकी नजर’’ रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि मिशन के कर्मचारियों को वहां से निकालने की फिलहाल कोई योजना नहीं है और ‘‘जैसा जरूरी होगा कदम उठाये जाएंगे.’’
यह भी पढ़ें: ईरान में 250 भारतीय कोरोना पॉजिटिव, भारत में कुल संख्या 137 हुई
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)