ईरान में 250 से ज्यादा भारतीय जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. केंद्र सरकार के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मंगलवार तक भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 137 हो गई है. इस बीच सरकार की शीर्ष अनुसंधान संस्था आईसीएमआर ने सिफारिश की कि निजी अस्पतालों को भी कोरोना वायरस की मुफ्त जांच की पेशकश करनी चाहिए.
जांच की कीमत हजारों में
इस समय पहले चरण की स्क्रीनिंग की लागत 1,500 रुपये और अतिरिक्त परीक्षण 3,000 रुपये है. मंगलवार सुबह तक संक्रमण के मामलों की संख्या 126 थी. हवाईअड्डों पर स्क्रीनिंग किए गए कुल यात्रियों की संख्या 13,54,858 रही. अब तक देश में कोरोना संक्रमित तीन लोगों की मौत हो चुकी है. सरकार ने मदद के लिए एक हेल्पलाइन ईमेल आईडी भी बनाया है.
अनुसंधान संस्थान ने कहा, "आईसीएमआर, पुणे को पहले ही 10 लाख जांच के लिए अभिकर्मकों के मौजूदा भंडार को बढ़ाने के आदेश दिए हैं जो जल्द ही उपलब्ध होंगे. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से भी अतिरिक्त दस लाख जांच के लिए आग्रह किया गया है."
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से निर्देश जारी किए गए हैं कि सभी सरकारी बिल्डिंगों की एंट्री पर थर्मल स्कैनर लगाएं जाएं और हैंड सेनेटाइजर रखा जाएं. सरकारी दफ्तरों में विजिटर्स की एंट्री को कम किया जाए. सभी सरकारी बिल्डिंगों में जिम और क्रेच को बंद किया जाए.
वहीं सेंट्रल रेलवे में 31 मार्च तक 22 ट्रेनों को कैंसल कर दिया है. वहीं, इस जोन में प्लेटफॉर्म टिकट को भी 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये करने का फैसला लिया गया है. गो एयर ने आज से अपनी सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स कैंसल कर दी हैं. पश्चिम रेलवे ने कम व्यस्तता के कारण 10 ट्रेनों की 35 ट्रिप रद्द कीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)