ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिंगापुर में कोविड-19 के 49 नए मामले,PM ने कहा, ‘तूफान थमा नहीं’

सिंगापुर में कोविड-19 मरीजों की संख्या 732 हो गई है. इनमें से 17 लोग अब भी अस्पताल में हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियन लूंग ने शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 49 नये मामले सामने आने के बाद कहा कि “तूफान अब भी थमा नहीं है.” देश में कोविड-19 मरीजों की संख्या 732 हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने कहा, “तूफान थमा नहीं है. उसका खतरा अब भी मंडरा रहा है और हमें बहुत सतर्क रहना होगा क्योंकि सिंगापुर में वायरस संक्रमण के मामले अब भी आ ही रहे हैं.” वैश्विक महामारी के कारण प्रभावित अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए 48.4 अरब सिंगापुरी डॉलर के अनुपूरक बजट की घोषणा करने के बाद प्रधानमंत्री ने संवाददाताओं से कहा,

“हम लड़ रहे हैं और समस्या अब भी सुलझी नहीं है. हमने सारे बंदोबस्त किए हैं लेकिन वो पर्याप्त नहीं साबित हो रहे.”
0

उन्होंने कहा, “यह टुकड़ों में आ रहा है, लोग घर लौट रहे हैं और वायरस अब भी सिंगापुर में आ रहा है.”

नये मामले सामने आने के बाद सिंगापुर में कोविड-19 मरीजों की संख्या 732 हो गई है. इनमें से 17 लोग अब भी अस्पताल में हैं जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है

इस बीच, कोरोना वायरस संकट के चलते सिंगापुर द्वारा आयोजित उच्च स्तरीय वार्षिक क्षेत्रीय सुरक्षा मंच की पांच से सात जून को होने वाली ‘शांग्री-ला वार्ता’ निर्धारित समय पर नहीं होगी. स्ट्रेट्स टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से शुक्रवार को यह खबर दी गई है.

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में किन हालातों में हैं लोग? 5 शहरों से ग्राउंड रिपोर्ट

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×