ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस से ब्रिटेन में 6 की मौत, स्वास्थ्य मंत्री भी संक्रमित

ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग की मंत्री नडीने डोरिस के कोरोनावायरस से पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दुनियाभर में कोरोनावायरस का संक्रमण इस कदर फैल चुका है कि आम लोग तो क्या मंत्री- भी इसके प्रकोप से बच नहीं पा रहे हैं. ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग की मंत्री नडीने डोरिस के कोरोनावायरस से पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. ब्रिटेन में कोरोनावायरस से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 373 लोग कोरोना से संक्रमित हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंजर्वेटिव सांसद ने कहा,

‘‘मैं पुष्टि कर सकती हूं कि मैं कोरोनावायरस की जांच में पॉजीटिव पाई गई हूं और खुद को घर में अलग कर रखा है.’’
0

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारी अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वह कहां से संक्रमण की चपेट में आईं और उनके संपर्क में कौन-कौन लोग आए थे. डोरिस ब्रिटेन की पहली नेता हैं जो कोविड-19 से संक्रमित पाई गई हैं.

द टाइम्स की खबर के मुताबिक, वह प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन समेत सैकड़ों लोगों के संपर्क में रही थीं. वह शुक्रवार को बीमार पड़ीं. ऐसा बताया जा रहा है कि वह बीमारी से उबर रही हैं. मंत्री ने ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा का जिक्र करते हुए कहा,

‘‘मैं एनएचएस कर्मियों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिन्होंने मुझे परामर्श और सहयोग दिया.’’

कोरोनावायरस की वजह से दुनियाभर में 4095 लोगों की जान जा चुकी है. अब तक इस वायरस के 116800 से ज्यादा कन्फर्म केस सामने आ चुके हैं. वहीं भारत में भी कोरोनावायरस तेजी से पैर पसार रहा है. भारत में ये आंकड़ा 50 के पार पहुंच गया है. पुणे में कोरोना वायरस के पांच केस पॉजिटिव पाए गए हैं. कर्नाटक में मंगलवार को कोविड 19 के तीन नए मामले सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें: Coronavirus:इटली,कोरिया से भारत आने वाले यात्रियों के लिए कड़े नियम

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×