ADVERTISEMENTREMOVE AD

अफगानिस्तान पर सुरक्षा बैठक में अजीत डोभाल- अफगान स्थिति पड़ोसियों के लिए भी अहम

अजीत डोभाल ने अफगानिस्तान सुरक्षा पर मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए इसे भारत के लिए सौभाग्य की बात बताया.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval) ने नई दिल्ली में अफगानिस्तान (Afghanistan) पर क्षेत्रीय सुरक्षा वार्ता की अध्यक्षता की. इस बैठक में रूस और ईरान के साथ पांच मध्य एशियाई देशों के एनएसए के समकक्ष शामिल हुए. भारत ने इस मीटिंग के लिए पाकिस्तान को भी न्यौता दिया था, लेकिन वो शामिल नहीं हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बैठक में एनएसए अजीत डोभाल ने कहा कि, इस संवाद की मेजबानी करना भारत के लिए सौभाग्य की बात है. हम अफगानिस्तान के घटनाक्रम पर गहरी नजर रख रहे हैं. न केवल अफगानिस्तान के लोगों के लिए बल्कि उसके पड़ोसियों और क्षेत्र के लिए भी ये अहम है.

अजीत डोभाल ने आगे कहा कि,

यह हमारे बीच घनिष्ठ परामर्श और सहयोग का समय है. मुझे विश्वास है कि हमारे विचार-विमर्श उपयोगी होंगे और अफगानिस्तान के लोगों की मदद करने और सामूहिक सुरक्षा बढ़ाने में योगदान देंगे.
अजीत डोभाल, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कजाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के अध्यक्ष करीम मासीमोव ने कहा कि, हम अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति को लेकर चिंतित हैं. अफगानों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है और देश मानवीय संकट का सामना कर रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ताजिकिस्तान के सुरक्षा सचिव ने मीटिंग में कहा कि चूंकि अफगानिस्तान के साथ हमारी लंबी सीमा है, वर्तमान स्थिति मादक पदार्थों की तस्करी और आतंकवाद के लिए अतिरिक्त संभावनाएं पैदा करती हैं. ताजिक-अफगान सीमाओं पर स्थिति जटिल बनी हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ईरान राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली शामखानी ने प्रवासन को बड़ा मुद्दा बताते हुए कहा कि, इसे करने के लिए एक तंत्र के साथ आने की उम्मीद है.

किर्गिस्तान सुरक्षा परिषद के सचिव मरात एम इमांकुलोव ने बैठक में कहा कि, हमारे क्षेत्र में और पूरी दुनिया में यह बहुत कठिन स्थिति है. ये अफगानिस्तान में आतंकवादी संगठनों के संबंध में है. संयुक्त प्रयासों से अफगान लोगों को मदद दी जानी चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रूस की सुरक्षा परिषद के सचिव निकोलाई पेत्रुशेव ने कहा कि, बहुपक्षीय बैठकें अफगानिस्तान में विकास की स्थिति से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने में मदद करती हैं. चुनौतियों का मुकाबला करें, देश से उत्पन्न होने वाले खतरे और देश में लंबे समय तक चलने वाली शांति स्थापित करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तुर्कमेनिस्तान सुरक्षा परिषद के सचिव चारमिरत अमानोव ने कहा कि, यह बैठक हमें अफगानिस्तान में मौजूदा स्थिति पर समाधान खोजने और इस क्षेत्र में शांति स्थापित करने का अवसर देती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उज्बेकिस्तान की सुरक्षा परिषद के सचिव विक्टर मखमुदोव ने कहा कि,

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अफगानिस्तान और इस क्षेत्र में पूरी तरह से शांति बहाल करने के लिए हमें एक सामूहिक समाधान खोजना होगा. यह संयुक्त प्रयासों से ही संभव है.
विक्टर मखमुदोव, सचिव, उज्बेकिस्तान सुरक्षा परिषद

मीटिंग के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशों के एनएसए से मुलाकात की. अफगानिस्तान की ताजा स्थिति पर 5 मध्य एशियाई देशों के साथ-साथ रूस और ईरान के एनएसए भी शामिल हुए. जिसमें एक सुर से अफगानिस्तान के हालातों पर चिंता जताई गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×