ADVERTISEMENTREMOVE AD

अफगानिस्तान संकट पर बॉलीवुड से उठी आवाज, तालिबान को बताया महिला विरोधी

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद महिलाओं को लेकर चिंता

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजधानी काबुल पर तालिबान (Taliban) ने अपना अधिकार जमा लिया, जिसके बाद अब पूरा अफगानिस्तान (Afghanistan) तालिबान के कब्जे में हो चुका है. इसके बाद से ही अफगानिस्तान से दिल दहला देने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अफगानिस्तान पर आए इस संकट के बारे में भारतीय सिनेमा जगत के सितारे भी अपना रिएक्शन रहे हैं. स्वरा भास्कर, फरहान अख्तर और रिया चक्रवर्ती समेत कई अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने तालिबान के अत्याचारों को लेकर सोशल मीडिया पर दुख जताया.

0

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने Afghan artist Shamsia Hassani के द्वारा बनाया एक चित्र शेयर करते हुए लिखा कि अफगानियों को भेड़ियों के हवाले कर दिया गया है. तालिबानी राक्षसों जैसे हैं, वे हत्यारे और महिला विरोधी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिया चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा कि अफगानिस्तान में महिलाओं और अल्पसंख्यकों की स्थिति देखकर दिल टूट गया है. सारी दुनिया में महिलाएं अपने अधिकार के लिए लड़ रही हैं. अफगानिस्तान में महिलाएं बेची जा रही हैं.

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद महिलाओं को लेकर चिंता
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अफगानिस्तान के काबुल पर कब्जा करने के बाद एक वीडियो सामने आया, जिसमें अफगानी नागरिक हेलीपैड पर चलती हुई फ्लाइट के अगल-बगल लटककर वहां से किसी भी तरह निकलने की कोशिश कर रहे थे और फ्लाइट के उड़ान भरने के बाद आसमान से लोग गिरते हुए दिखाई दिए.

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने इस घटना को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि यह मंजर दिल दहला देने वाला है.

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद महिलाओं को लेकर चिंता
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आफगानिस्तान के इस हालात पर एक्टर फरहान अख्तर ने भी ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि दुनिया को इस बात पर चर्चा करनी चाहिए कि मासूम अफगानियों को कैसे बचाया जाए. इसे आने वाले दिनों में नहीं अभी तुरंत करने की जरूरत है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्मी जगत के अन्य सितारों ने भी अफगान संकट पर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए प्रतिक्रिया जाहिर की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×