ADVERTISEMENTREMOVE AD

अफगानों को एयरपोर्ट जाने से रोकेगा तालिबान, पंजशीर को दिया मैसेज,PC की बड़ी बातें

Kabul में 24 अगस्त से सभी बैरियर हटा दिए जाएंगे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के कब्जे को एक हफ्ते से ज्यादा हो चुका है. राजधानी काबुल के एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर अभी भी हजारों की संख्या में लोग मौजूद है और देश छोड़ने का इंतजार कर रहे हैं. तालिबान ने 24 अगस्त को एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस (taliban press conference) कर देश की गतिविधि पर जानकारी दी. प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि सरकार गठन पर सभी पक्षों से बातचीत चल रही है. उन्होंने कहा, "महिलाओं को काम पर जाने से हमेशा के लिए नहीं रोका जाएगा."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुजाहिद ने बताया है कि काबुल में 24 अगस्त से सभी बैरियर हटा दिए जाएंगे और 25 अगस्त से सभी बैंक खुल जाएंगे.

तालिबान प्रवक्ता ने पंजशीर प्रांत में विद्रोह करने वाले लोगों से काबुल आने की अपील की. पंजशीर में अमरुल्ला सालेह और अहमद मसूद ने विद्रोह छेड़ दिया है. मुजाहिद ने कहा, "पंजशीर में हमारे भाई काबुल आ जाएं. हमारा लक्ष्य और जिंदगी एक है. डरे नहीं. वापस आएं और लड़े नहीं."

0
  • जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा है कि तालिबान अब अफगान नागरिकों को काबुल एयरपोर्ट जाने से रोकेगा क्योंकि वहां अराजकता की स्थिति है. मुजाहिद ने कहा कि एयरपोर्ट पर लगी भीड़ अपने घरों को चली जाए और हम उनकी सुरक्षा की गारंटी लेते हैं.

  • तालिबान प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका अफगान लोगों को एयरपोर्ट पर आने का निमंत्रण दे रहा है. मुजाहिद ने कहा, "हम अमेरिका से अफगानों को देश छोड़ने का बढ़ावा न देने की अपील करते हैं. हमें उनके टैलेंट की जरूरत है."

  • तालिबान ने कहा कि अफगान मीडिया आउटलेट, अस्पताल, स्कूल, यूनिवर्सिटी और स्थानीय सरकारें अब काम कर रही हैं.

  • जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा है कि अमेरिका के जाने की 31 अगस्त की डेडलाइन आगे नहीं बढ़ाई जाएगी. प्रवक्ता ने कहा कि डेडलाइन से पहले विदेशी नागरिकों को निकालने का पर्याप्त समय है.

  • तालिबान प्रवक्ता ने महिलाओं को उनकी काम की जगह से वापस भेजे जाने की खबरों पर कहा कि 'स्थिति सुधारने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.' मुजाहिद ने कहा कि महिलाओं को काम पर जाने से हमेशा के लिए नहीं रोका जाएगा.

  • तालिबान ने सभी विदेशी दूतावासों को सुरक्षा का आश्वासन दिया है और उनसे काम बंद न करने की अपील भी की.

  • तालिबान ने दावा किया कि किसी भी व्यक्ति को निशाना नहीं बनाया गया है और घरों की तलाशी नहीं होगी क्योंकि संगठन ने पहले ही माफी का ऐलान कर दिया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×