ADVERTISEMENTREMOVE AD

काबुल में जान बचाने के लिए जान पर खेल रहे लोग, प्लेन से लटके लोगों की मौत

Afghanistan | सेना के प्लेन के लैंडिंग गियर पर लटकर जा रहे थे लोग, नीचे गिरने से हुई मौत

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

अफगानिस्तान में फिलहाल कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है, आतंकी संगठन तालिबान के कब्जे के बाद से ही लोग दहशत में हैं और किसी भी तरह देश से बाहर निकलना चाहते हैं. हालात ये हैं कि लोग अपनी जान बचाने के लिए जान पर खेलकर भी देश छोड़ने को तैयार हैं. इसी का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें रनवे पर दौड़ते प्लेन पर लोग लटक गए और जब प्लेन ने उड़ान भरी तो ऊंचाई से गिरने के कारण दो लोगों की मौत हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जान बचाने के लिए जान पर खेल गए

दरअसल सेना का एक प्लेन उड़ान भर रहा था और लोगों से पूरी तरह भरा हुआ था. प्लेन के गेट बंद हो गए, लेकिन नीचे देश से निकलने के लिए बेसब्र लोगों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर कुछ ऐसा किया, जिसकी चर्चा अब हर तरफ है. कुछ लोग इस प्लेन के इंजन के सामने खाली जगह पर बैठ गए, प्लेन बाहर बैठे इन लोगों को लेकर ही उड़ान भरने लगा.

लेकिन जब प्लेन ऊंचाई पर उड़ा तो यहां बैठे दो लोग नीचे गिर गए, जिसके चलते दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यानी अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे इन लोगों को जान गंवानी पड़ी.

0

एयरपोर्ट पर फायरिंग

बता दें कि तालिबान का अफगानिस्तान पर पूरी तरह कब्जा हो चुका है, जिसके बाद लोग बेकाबू हो चुके हैं. काबुल एयरपोर्ट पर हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. लोग बिना वीजा और पासपोर्ट के ही दूसरे देशों के लिए निकलना चाहते हैं. 16 अगस्त को जब भीड़ एयपोर्ट की तरफ बढ़ने लगी तो अमेरिकी सेना को इसे कंट्रोल करने के लिए फायरिंग भी करनी पड़ी. जिसमें कुछ लोगों की मौत भी हुई. फिलहाल लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि वो क्या करें, पूरे देश में पैनिक वाले हालात हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×