अफगानिस्तान में फिलहाल कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है, आतंकी संगठन तालिबान के कब्जे के बाद से ही लोग दहशत में हैं और किसी भी तरह देश से बाहर निकलना चाहते हैं. हालात ये हैं कि लोग अपनी जान बचाने के लिए जान पर खेलकर भी देश छोड़ने को तैयार हैं. इसी का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें रनवे पर दौड़ते प्लेन पर लोग लटक गए और जब प्लेन ने उड़ान भरी तो ऊंचाई से गिरने के कारण दो लोगों की मौत हो गई.
जान बचाने के लिए जान पर खेल गए
दरअसल सेना का एक प्लेन उड़ान भर रहा था और लोगों से पूरी तरह भरा हुआ था. प्लेन के गेट बंद हो गए, लेकिन नीचे देश से निकलने के लिए बेसब्र लोगों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर कुछ ऐसा किया, जिसकी चर्चा अब हर तरफ है. कुछ लोग इस प्लेन के इंजन के सामने खाली जगह पर बैठ गए, प्लेन बाहर बैठे इन लोगों को लेकर ही उड़ान भरने लगा.
लेकिन जब प्लेन ऊंचाई पर उड़ा तो यहां बैठे दो लोग नीचे गिर गए, जिसके चलते दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यानी अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे इन लोगों को जान गंवानी पड़ी.
एयरपोर्ट पर फायरिंग
बता दें कि तालिबान का अफगानिस्तान पर पूरी तरह कब्जा हो चुका है, जिसके बाद लोग बेकाबू हो चुके हैं. काबुल एयरपोर्ट पर हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. लोग बिना वीजा और पासपोर्ट के ही दूसरे देशों के लिए निकलना चाहते हैं. 16 अगस्त को जब भीड़ एयपोर्ट की तरफ बढ़ने लगी तो अमेरिकी सेना को इसे कंट्रोल करने के लिए फायरिंग भी करनी पड़ी. जिसमें कुछ लोगों की मौत भी हुई. फिलहाल लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि वो क्या करें, पूरे देश में पैनिक वाले हालात हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)