ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिकी चुनाव: बर्नी सैंडर्स ने प्रेसिडेंशियल कैंपेन खत्म किया

78 वर्षीय सैंडर्स वर्मोंट से सीनेट के सदस्य हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका में नवंबर के महीने में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं. इसके लिए अभी देश में राजनीतिक पार्टियों के प्राइमरी चुनाव चल रहे हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी के दो मुख्य उम्मीदवार जो बाइडेन और बर्नी सैंडर्स है. प्राइमरीज में बाइडेन और सैंडर्स के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा था. लेकिन अब खबर आ रही है कि बर्नी सैंडर्स ने अपना प्रेसिडेंशियल कैंपेन खत्म कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

78 वर्षीय सैंडर्स वर्मोंट से सीनेट के सदस्य हैं. सैंडर्स की छवि सोशलिस्ट नेता की है. उनके कैंपेन खत्म करने से बाइडेन का डेमोक्रेटिक पार्टी का राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनना लगभग तय हो गया है.

शुरुआती प्राइमरीज में सैंडर्स का अच्छा प्रदर्शन

बर्नी सैंडर्स ने 3 फरवरी को कई राज्यों में हुए प्राइमरीज में से यूटाह, वर्मोंट और कोलोराडो में जीत दर्ज की थी. इसके अलावा आयोवा और न्यू हैम्पशायर में सैंडर्स का अच्छा प्रदर्शन रहा था. नेवादा में बर्नी को जीत हासिल हुई थी. हालांकि, इसके बाद बाजी सैंडर्स के हाथ से निकल गई थी. साउथ कैरोलिना में जीत के बाद जो बाइडेन का कैंपेन दोबारा मजबूत हो गया था.

'द गार्डियन' की रिपोर्ट के मुताबिक, इसी राज्य में 2016 के प्राइमरीज के समय भी सैंडर्स का कैंपेन कमजोर पड़ गया था. उस वक्त बर्नी सैंडर्स, हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ प्राइमरीज लड़ रहे थे.

0

बाइडेन की फरवरी में वापसी

जो बाइडेन ने फरवरी में 9 राज्य जीत लिए थे. इसे बाइडेन की वापसी के तौर पर देखा गया. पिछले कुछ प्राइमरीज में जो बाइडेन पीछे चल रहे थे. बाइडेन का फंड इकट्ठा करने का अभियान भी कुछ अच्छा नहीं चल रहा था. CNN के मुताबिक, वो पांच ऐसे राज्यों में जीते थे, जहां उन्होंने प्रचार न के बराबर ही किया था. चुनाव पंडितों को सबसे ज्यादा हैरानी बाइडेन के मिनेसोटा और मैसाचुसेट्स जीतने से हो रही है. इन दोनों राज्यों में उनका प्रचार काफी सीमित रहा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×