ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका का चीन में 'कुछ' तकनीकी निवेश पर प्रतिबंध, दोनों देशों पर क्या होगा असर?

राष्ट्रपति बाइडेन का ये फैसला अमेरिका और चीन के बीच दूरियां बढ़ाने वाले कदमों में से एक है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका (America) ने बड़ा कदम उठाते हुए चीन (China) में 'कुछ' तकनीकी निवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने बुधवार, 9 अगस्त को एक कार्यकारी आदेश पर हस्‍ताक्षर किए. वहीं बीजिंग ने अमेरिका के इस कदम को "वैश्वीकरण विरोधी" करार दिया है.

चलिए आपको बताते हैं कि आखिर अमेरिका ने ये फैसला क्यों लिया है? किन क्षेत्रों में प्रतिबंध लगाया गया है? इस फैसले से दोनों देशों के रिश्तों पर क्या असर पड़ेगा?

अमेरिका का चीन में 'कुछ' तकनीकी निवेश पर प्रतिबंध, दोनों देशों पर क्या होगा असर?

  1. 1. अमेरिका ने किन क्षेत्रों पर प्रतिबंध लगाया?

    अमेर‍िकी व‍ित्‍त मंत्री को यह अधिकार दिया गया है कि वह सेमीकंडक्‍टर, माइक्रो इलेक्‍ट्रानिक्‍स, क्‍वांटम सूचना तकनीक और कुछ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्‍टम क्षेत्र में चीन में न‍िवेश को रोक लगा सकते हैं या सीमित कर सकते हैं. करीब दो साल के विचार-विमर्श के बाद इस आदेश पर हस्ताक्षर किए गए हैं.

    यह आदेश कुछ डील्स पर रोक लगाएगा जबकि निवेशकों को अन्य डील्स के बारे में सरकार को सूचित करने की जरुरत होगी.

    ये आदेश अगले साल तक प्रभावी नहीं होगा और इसमें बायोटेक्‍नोलॉजी जैसे सेक्‍टर शामिल नहीं होंगे. इससे अप्रत्‍यक्ष निवेश (Passive Investments) के साथ-साथ सार्वजनिक ट्रेड सिक्‍योरिटीज, इंडेक्स फंड और अन्य एसेट्स में भी छूट मिल सकती है.

    Expand
  2. 2. अमेरिका ने क्यों लगाया प्रतिबंध?

    इस आदेश का उद्देश्य अमेरिकी पूंजी और विशेषज्ञता को चीन को ऐसी तकनीक विकसित करने में मदद करने से रोकना है. अमेरिका को डर है कि यह चीन के सैन्य आधुनिकीकरण का समर्थन कर सकती है और अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर कर सकती है. यह आदेश प्राइवेट इक्विटी, वेंचर कैपिटल, ज्वाइंट वेंचर और ग्रीनफील्ड निवेश को टारगेट करता हैं.

    रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बाइडन ने अमेरिकी संसद को लिखे अपने पत्र में कहा कि वह सेना, खुफिया एजेंसी, निगरानी या साइबर क्षमता जैसे अहम क्षेत्र में चीन जैसे देशों से पैदा हुए खतरे का सामना करने के लिए राष्‍ट्रीय आपातकाल घोषित कर रहे हैं.

    इस प्रस्ताव में चीन की उन कंपनियों पर केंद्रित हैं जिनमें कंप्यूटर चिप्स और उनके निर्माण के लिए उपकरण डिजाइन करने के लिए निवेश किया जाता है. अमेरिका, जापान और नीदरलैंड्स का इन क्षेत्रों में दबदबा है, लेकिन अब चीनी सरकार इसका स्‍वदेशी व‍िकल्‍प तलाशने में जुटी है.

    व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडेन ने योजना पर सहयोगियों से चर्चा की और सात देशों के समूह से फीडबैक भी लिया.

    डेमोक्रेटिक पार्टी के वरिष्ठ नेता चक शूमर ने कहा, "बहुत लंबे समय से अमेरिकी पैसे ने चीनी सेना के विकास में मदद की है. चीन की सेना के उत्थान में अमेरिकी निवेश का इस्तेमाल न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए आज संयुक्त राज्य अमेरिका एक रणनीतिक कदम उठा रहा है."
    Expand
  3. 3. चीन ने क्या कहा?

    चीन ने अमेरिका के इस फैसले का विरोध जताया है और "वैश्वीकरण विरोधी" करार दिया है. चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि देश 'पूरी तरह से असंतुष्ट' है और 'चीन पर निवेश प्रतिबंध लगाने के अमेरिका के फैसले का दृढ़ता से विरोध करता है.'

    मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "चीन ने अमेरिका से बाइडेन के उस वादे को पूरा करने की अपील की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उसका चीन से अलग होने या चीन के आर्थिक विकास में बाधा डालने का कोई इरादा नहीं है."

    एक अलग बयान में हॉन्गकॉन्ग की सरकार ने कहा कि अमेरिकी प्रतिबंध विशेष चीनी प्रशासनिक क्षेत्र के खिलाफ "अनुचित कदम" हैं और उन्होंने "सामान्य निवेश और व्यापार गतिविधियों को बाधित किया है."

    Expand
  4. 4. दोनों देशों पर क्या असर पड़ेगा?

    अमेरिका के इस फैसले के बाद कहा जा रहा है कि यह अमेरिका और चीन के बीच दूरियां बढ़ाने वाले कदमों में से एक है. जानकारों की मानें तो आर्थिक रूप से भी दोनों देशों पर असर पड़ेगा.

    वाशिंगटन में चीनी दूतावास के एक प्रवक्ता ने कहा कि "अमेरिका की 70,000 से ज्यादा कंपनियां चीन में बिजनेस करती हैं. प्रतिबंधों से चीन और अमेरिका, दोनों देशों के व्यवसायों को नुकसान होगा, सामान्य सहयोग में बाधा आएगी और अमेरिकी निवेशकों के प्रति विश्वास भी कम होगा."

    चीनी तकनीकी उद्योग कभी अमेरिकी वेंचर कैपिटल के लिए आकर्षण का केंद्र थे. दोनों देशों के बीच पहले से ही बढ़ते तनाव की वजह से अमेरिकी निवेश में भारी गिरावट देखने को मिली है.

    पिचबुक डेटा के अनुसार, पिछले साल चीन में कुल अमेरिकी-आधारित वेंचर कैपिटल इन्वेस्टमेंट घटकर 9.7 बिलियन डॉलर हो गया, जो साल 2021 में 32.9 बिलियन डॉलर था. इस साल अभी तक अमेरिकी वेंचर कैपिटल इन्वेस्टर्स ने चीनी तकनीकी स्टार्टअप में मात्र 1.2 बिलयन डॉलर का ही निवेश किया है.

    वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक, उपभोक्ता मांग में उछाल के कारण 2023 में चीन की GDP ग्रोथ 5.6 प्रतिशत रहने का अनुमान है. वहीं 2023 में अमेरिका की GDP ग्रोथ 1.1 प्रतिशत रहने का अनुमान है. इसके साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था 2024 में 0.8 प्रतिशत तक धीमी हो जाएगी.

    (हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

    Expand

अमेरिका ने किन क्षेत्रों पर प्रतिबंध लगाया?

अमेर‍िकी व‍ित्‍त मंत्री को यह अधिकार दिया गया है कि वह सेमीकंडक्‍टर, माइक्रो इलेक्‍ट्रानिक्‍स, क्‍वांटम सूचना तकनीक और कुछ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्‍टम क्षेत्र में चीन में न‍िवेश को रोक लगा सकते हैं या सीमित कर सकते हैं. करीब दो साल के विचार-विमर्श के बाद इस आदेश पर हस्ताक्षर किए गए हैं.

यह आदेश कुछ डील्स पर रोक लगाएगा जबकि निवेशकों को अन्य डील्स के बारे में सरकार को सूचित करने की जरुरत होगी.

ये आदेश अगले साल तक प्रभावी नहीं होगा और इसमें बायोटेक्‍नोलॉजी जैसे सेक्‍टर शामिल नहीं होंगे. इससे अप्रत्‍यक्ष निवेश (Passive Investments) के साथ-साथ सार्वजनिक ट्रेड सिक्‍योरिटीज, इंडेक्स फंड और अन्य एसेट्स में भी छूट मिल सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका ने क्यों लगाया प्रतिबंध?

इस आदेश का उद्देश्य अमेरिकी पूंजी और विशेषज्ञता को चीन को ऐसी तकनीक विकसित करने में मदद करने से रोकना है. अमेरिका को डर है कि यह चीन के सैन्य आधुनिकीकरण का समर्थन कर सकती है और अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर कर सकती है. यह आदेश प्राइवेट इक्विटी, वेंचर कैपिटल, ज्वाइंट वेंचर और ग्रीनफील्ड निवेश को टारगेट करता हैं.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बाइडन ने अमेरिकी संसद को लिखे अपने पत्र में कहा कि वह सेना, खुफिया एजेंसी, निगरानी या साइबर क्षमता जैसे अहम क्षेत्र में चीन जैसे देशों से पैदा हुए खतरे का सामना करने के लिए राष्‍ट्रीय आपातकाल घोषित कर रहे हैं.

इस प्रस्ताव में चीन की उन कंपनियों पर केंद्रित हैं जिनमें कंप्यूटर चिप्स और उनके निर्माण के लिए उपकरण डिजाइन करने के लिए निवेश किया जाता है. अमेरिका, जापान और नीदरलैंड्स का इन क्षेत्रों में दबदबा है, लेकिन अब चीनी सरकार इसका स्‍वदेशी व‍िकल्‍प तलाशने में जुटी है.

व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडेन ने योजना पर सहयोगियों से चर्चा की और सात देशों के समूह से फीडबैक भी लिया.

डेमोक्रेटिक पार्टी के वरिष्ठ नेता चक शूमर ने कहा, "बहुत लंबे समय से अमेरिकी पैसे ने चीनी सेना के विकास में मदद की है. चीन की सेना के उत्थान में अमेरिकी निवेश का इस्तेमाल न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए आज संयुक्त राज्य अमेरिका एक रणनीतिक कदम उठा रहा है."
0

चीन ने क्या कहा?

चीन ने अमेरिका के इस फैसले का विरोध जताया है और "वैश्वीकरण विरोधी" करार दिया है. चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि देश 'पूरी तरह से असंतुष्ट' है और 'चीन पर निवेश प्रतिबंध लगाने के अमेरिका के फैसले का दृढ़ता से विरोध करता है.'

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "चीन ने अमेरिका से बाइडेन के उस वादे को पूरा करने की अपील की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उसका चीन से अलग होने या चीन के आर्थिक विकास में बाधा डालने का कोई इरादा नहीं है."

एक अलग बयान में हॉन्गकॉन्ग की सरकार ने कहा कि अमेरिकी प्रतिबंध विशेष चीनी प्रशासनिक क्षेत्र के खिलाफ "अनुचित कदम" हैं और उन्होंने "सामान्य निवेश और व्यापार गतिविधियों को बाधित किया है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दोनों देशों पर क्या असर पड़ेगा?

अमेरिका के इस फैसले के बाद कहा जा रहा है कि यह अमेरिका और चीन के बीच दूरियां बढ़ाने वाले कदमों में से एक है. जानकारों की मानें तो आर्थिक रूप से भी दोनों देशों पर असर पड़ेगा.

वाशिंगटन में चीनी दूतावास के एक प्रवक्ता ने कहा कि "अमेरिका की 70,000 से ज्यादा कंपनियां चीन में बिजनेस करती हैं. प्रतिबंधों से चीन और अमेरिका, दोनों देशों के व्यवसायों को नुकसान होगा, सामान्य सहयोग में बाधा आएगी और अमेरिकी निवेशकों के प्रति विश्वास भी कम होगा."

चीनी तकनीकी उद्योग कभी अमेरिकी वेंचर कैपिटल के लिए आकर्षण का केंद्र थे. दोनों देशों के बीच पहले से ही बढ़ते तनाव की वजह से अमेरिकी निवेश में भारी गिरावट देखने को मिली है.

पिचबुक डेटा के अनुसार, पिछले साल चीन में कुल अमेरिकी-आधारित वेंचर कैपिटल इन्वेस्टमेंट घटकर 9.7 बिलियन डॉलर हो गया, जो साल 2021 में 32.9 बिलियन डॉलर था. इस साल अभी तक अमेरिकी वेंचर कैपिटल इन्वेस्टर्स ने चीनी तकनीकी स्टार्टअप में मात्र 1.2 बिलयन डॉलर का ही निवेश किया है.

वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक, उपभोक्ता मांग में उछाल के कारण 2023 में चीन की GDP ग्रोथ 5.6 प्रतिशत रहने का अनुमान है. वहीं 2023 में अमेरिका की GDP ग्रोथ 1.1 प्रतिशत रहने का अनुमान है. इसके साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था 2024 में 0.8 प्रतिशत तक धीमी हो जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×