ADVERTISEMENTREMOVE AD

China: 'गायब' विदेश मंत्री पद से हटाए गए, खुद जिनपिंग समेत 5 VIP हुए थे 'लापता'

चीन के विदेश मंत्री Qin Gang 'गायब' होने के बाद पद से हटाए गए, जानिए उनका राजनीतिक सफर

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चीन (China) की सरकार ने देश के विदेश मंत्री पद से किन गैंग (Qin Gang) को हटा दिया है, जिनकी नियुक्ति को सात महीने भी नहीं पूर हुए थे. 57 वर्षीय किन गैंग ने पिछले साल दिसंबर में मंत्रालय का कार्यभार संभाला था, लेकिन 25 जून को बीजिंग में श्रीलंका के विदेश मंत्री से मुलाकात के बाद से ही वे गायब हो गए और सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आए. किन को राष्ट्रपति शी जिनपिंग के करीबी सहयोगी के रूप में देखा जाता था. अब उनकी जगह अनुभवी राजनयिक और कम्युनिस्ट पार्टी के लीडर वांग यी (Wang Yi) को मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ऐसे में आइए जानने की कोशिश करते हैं कि किन गैंग कौन हैं? उनके गायब होने के पीछे क्या वजह हो सकती है? और इससे पहले चीन की कौन सी मशहूर हस्तियों के गायब होने की खबरें आ चुकी हैं?

China: 'गायब' विदेश मंत्री पद से हटाए गए, खुद जिनपिंग समेत 5 VIP हुए थे 'लापता'

  1. 1. कौन हैं किन गैंग (Qin Gang)?

    किन गैंग का जन्म मार्च 1966 में चीन के तियानजिन (Tianjin) में हुआ था. उन्होंने साल 1988 में राजनयिक मिशनों के लिए बीजिंग सेवा ब्यूरो के एक स्टाफ सदस्य के रूप में काम करना शुरू किया.

    • किन गैंग ने कई सालों तक ब्रिटेन में चीनी दूतावास में भी काम किया.

    • किन गैंग को दो कार्यकालों के लिए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के रूप में भी नियुक्त किया गया था.

    • किन गैंग के सीनियर पदों पर जल्दी पहुंचने के पीछे राष्ट्रपति शी से उनकी निकटता को भी बताया जाता रहा है.

    • 2021 में किन गैंग को संयुक्त राज्य अमेरिका में राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया था.

    • मूल रूप से उत्तरपूर्वी शहर तियानजिन के रहने वाले किन गैंग ने अपना पूरा करियर चीन की राजनयिक सेवा में बिताया.

    • किन गैंग बीजिंग की बढ़ती मुखर विदेश नीति के बचाव में तीखी टिप्पणियां करने वाले शुरुआती चीनी राजनयिकों में से एक थे.

    • DW की रिपोर्ट के मुताबिक किन गैंग को पश्चिमी देशों के खिलाफ अपनी कड़ी बातों के लिए भी जाना जाता है. इस वजह से उन्हें “wolf warrior” भी कहा गया. यह शब्द उन चीनी राजनयिकों के लिए प्रयोग में लाया जाता है, जो पश्चिमी देशों को दुश्मन मानते हैं.

    • 2020 में किन गैंग ने शिकायत की कि चीन की ग्लोबल इमेज खराब हो गई है क्योंकि पश्चिमी मीडिया ने कभी भी चीनी राजनीतिक व्यवस्था या उसके इकोनॉमिक राइज को स्वीकार नहीं किया है.

    Expand
  2. 2. Qin Gang के गायब होने के पीछे क्या वजह हो सकती है?

    किन गैंग चीनी सरकार के सबसे प्रसिद्ध चेहरों में से एक थे. पिछले कई दिनों से उनकी लंबी अनुपस्थिति की आलोचना हो रही है.

    पिछले महीने यानी जून की 25 तारीख के बाद उन्हें सार्वजनिक तौर पर नहीं देखा गया. इस दौरान उन्होंने दौरे पर आए श्रीलंका, रूस और वियतनाम के अधिकारियों से मुलाकात की थी. लेकिन इस महीने उन्होंने बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों में हिस्सा नहीं लिया. इस दौरान शी जिनपिंग और वांग यी ने बीजिंग में फिलीपींस के पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटर्टे से मुलाकात की थी.

    BBC की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग से जब किन गैंग के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि

    वो इस बारे में अभी कोई जानकारी मुहैया नहीं कर सकतीं.
    इस महीने इंडोनेशिया में आसियान शिखर सम्मेलन में चीनी प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख के रूप में किन को हटा दिया गया था. उस वक्त विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता, वांग वेनबिन ने कहा था कि किन "स्वास्थ्य कारणों से" भाग नहीं ले रहे.

    अब मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि वह स्वास्थ्य कारणों से काम से दूर थे, लेकिन उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी.

    BBC की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के सबसे बड़े सर्च इंजन, Baidu पर हाल ही में उनके नाम को सर्च करने में जोरदार बढ़ोतरी देखी गई.

    रिपोर्ट में कहा गया है कि Baidu इंडेक्स के मुताबिक किन गैंग की सर्च एक हफ्ते में 5,000 फीसदी से ज्यादा बढ़ गई है और उसका नाम कुछ सबसे प्रसिद्ध चीनी हस्तियों की तुलना में कहीं ज्यादा सर्च किया जा रहा है.

    The Guardian की रिपोर्ट के मुताबिक किन गैंग के लापता होने के पीछे की वजह से संबंधित अफवाहों में वांग यी के साथ सत्ता संघर्ष और एक टीवी एंकर के साथ कथित संबंध शामिल हैं.

    Expand
  3. 3. Qin Gang को शी जिनपिंग का करीबी क्यों माना जाता है?

    किन गैंग को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) के शिष्य के रूप में देखा जाता है. उन्हें विदेश मामलों के उप-मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया, यह भूमिका उन्होंने 2018 और 2021 के बीच निभाई थी. पिछले एक दशक में किन गैंग को तेजी से कम्युनिस्ट पार्टी में पदोन्नति मिलती रही है. DW की रिपोर्ट के मुताबि विश्लेषकों का कहना है कि यह बढ़ोतरी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ उनकी निकटता के कारण हुई है.

    2014 से 2017 तक, किन गैंग ने विदेश मंत्रालय के राजनयिक प्रोटोकॉल विभाग के प्रमुख के रूप में काम किया. इस कार्यकाल के दौरान, वो शी जिनपिंग के साथ नियमित संपर्क में रहे और राष्ट्रपति की विदेश यात्राओं का आयोजन किया.
    Expand
  4. 4. अब तक गायब हो चुकी हैं चीन की कई मशहूर हस्तियां, कौन से नाम शामिल?

    चीन में यह कोई पहला मामला नहीं है, जब कोई मशहूर हस्ती के गायब होने की खबर आई है. इससे पहले भी कई मशहूर लोग गायब हो चुके हैं और कई लोगों को वापस भी देखा गया.

    शी जिनपिंग (Xi Jinping)

    चीन के विदेश मंत्री Qin Gang 'गायब' होने के बाद पद से हटाए गए, जानिए उनका राजनीतिक सफर

    चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 

    (फोटो- PTI)

    चीन के मौजूदा राष्ट्रपित शी जिनपिंग भी इस तरह की सुर्खियों में शामिल रह चुके हैं.

    2012 में चीन के नेता बनने से कुछ वक्त पहले शी जिनपिंग कुछ वक्त के लिए गायब हो गए थे. इस दौरान उनके स्वास्थ्य और पार्टी के अंदर संभावित सत्ता संघर्ष के बारे में अटकलें लगाई जाने लगीं. इस दौरान जिनपिंग सिंगापुर के तत्कालीन प्रधानमंत्री ली सीन लूंग (Lee Hsien Loong) और तत्कालीन अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन (Hilary Clinton) के साथ बैठक में शामिल नहीं हुए थे. इसके बाद 2020 में कोरोनोवायरस महामारी के दौरान, रिपोर्टों में उनके लापता होने की खबरें आई थीं.

    अभिनेत्री फैन बिंगबिंग (Fan Bingbing)

    चीन के विदेश मंत्री Qin Gang 'गायब' होने के बाद पद से हटाए गए, जानिए उनका राजनीतिक सफर

    अभिनेत्री फैन बिंगबिंग

    (फोटो- इंस्टाग्राम/bingbing_fan)

    हॉलीवुड फिल्म Iron Man 3 और X-Men: Days of Future Past में काम कर चुकी मशहूर अभिनेत्री फैन बिंगबिंग की गायब होने की खबर साल 2018 में आई थी.

    कथित तौर पर टैक्स चोरी के लिए उनके खिलाफ सरकारी जांच किए जाने के बाद वह अप्रैल 2019 में वापस लौटीं थीं.

    इसके बाद फैन बिंगबिंग ने सोशल मीडिया साइट Weibo पर एक पोस्ट में कहा था कि हाल ही में, मैंने अभूतपूर्व दर्द और पीड़ा का अनुभव किया है. मैं गहन विचार और चिंतन से गुजरी हूं. मैंने जो किया है उसके लिए मैं शर्मिंदा और दोषी महसूस करती हूं और मैं आप सभी से ईमानदारी से माफी मांगती हूं.

    South China Morning Post की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन के टैक्स अधिकारियों ने उन्हें ओवरड्यू टैक्सों और जुर्माने में लगभग 129 मिलियन डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया था.

    जैक मा (Jack Ma)

    चीन के विदेश मंत्री Qin Gang 'गायब' होने के बाद पद से हटाए गए, जानिए उनका राजनीतिक सफर

    चीन के बिजनेसमैन जैक मा

    (फोटो- वीकिपीडिया)

    कुछ साल पहले ई-कॉमर्स दिग्गज Alibaba के मालिक के रूप में 'एशिया के सबसे अमीर शख्स' करार दिए जाने वाले 'जैक मा' के नवंबर 2020 लापता होने की खबरें आई थीं.

    जैक मा ने उस साल अक्टूबर में शंघाई में अपनी फाइनेंसियल सर्विस फर्म Ant Group के कर्मचारियों के लिए एक स्पीच दिया था. यह स्टॉक एक्सचेंज पर दुनिया की सबसे बड़ी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (Initial Public Offering) लॉन्च करने की तैयारी कर रहा था. उन्होंने इस स्पीच में चीने के फाइनेंसियल सिस्टम को पुराना बताकर आलोचना की थी.

    इस स्पीच के बाद जैक मा को अगले साल (2021) जनवरी में ही देखा गया था. इस घटना के बाद वह लो प्रोफाइल में रहे और अब टोक्यो की एक यूनिवर्सिटी में पढ़ा रहे हैं

    पेंग शुआई (Peng Shuai)

    चीन के विदेश मंत्री Qin Gang 'गायब' होने के बाद पद से हटाए गए, जानिए उनका राजनीतिक सफर

    चीनी टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई

    (फोटो- इंस्टाग्राम/pengshuai_fanspage)

    चीन की टेनिस स्टार खिलाड़ी पेंग शुआई ने नवंबर 2021 में सोशल मीडिया साइट Weibo पर अपनी एक पोस्ट में हुए पूर्व उप प्रधानमंत्री और सत्तारूढ़ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की पोलित ब्यूरो स्थायी समिति (Politburo Standing Committee) के सदस्य झांग गाओली (Zhang Gaoli) के साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर होने के बारे में बताया था.

    पेंग शुआई की इस पोस्ट को बाद में सोशल मीडिया साइट से हटा दिया गया.

    AP के द्वारा रिपोर्ट किए गए पोस्ट के अनुवाद के मुताबिक उन्होंने लिखा था कि "उस दोपहर, मैं बहुत डरी हुई थी, मैंने नहीं सोचा था कि ऐसा होगा, बाहर एक व्यक्ति नजर रख रहा था."

    इसके बाद पेंग शुआई कुछ वक्त के लिए गायब हो गई थीं और सार्वजनिक तौर पर नही नजर आईं थी.

    उस वक्त सेरेना विलियम्स (Serena Williams) और नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) जैसे खिलाड़ियों ने उनके बारे में चिंता जताई और महिला टेनिस संघ (WTA) ने चीन में मैचों को कुछ समय के लिए निलंबित कर दिया था. इसके कुछ वक्त बाद पेंग शुआई को एक टूर्नामेंट में देखा गया.

    Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ महीने बाद पेंग शुआई ने फ्रांसीसी मीडिया आउटलेट L'equipe को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने इस घटना को गलतफहमी बताते हुए कहा,

    ''यौन हमला? मैंने कभी नहीं कहा कि किसी ने मुझे यौन उत्पीड़न के लिए मजबूर किया. इस पोस्ट के नतीजे में बाहरी दुनिया में भारी गलतफहमी पैदा हुई.' जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने पोस्ट क्यों डिलीट किया तो उन्होंने कहा, "क्योंकि मैं ऐसा चाहती थी."

    ऐ वेईवेई (Ai Weiwei)

    चीन के विदेश मंत्री Qin Gang 'गायब' होने के बाद पद से हटाए गए, जानिए उनका राजनीतिक सफर

    ऐ वेईवेई (Ai Weiwei)

    (फोटो- विकिपीडिया)

    2008 बीजिंग ओलंपिक के दौरान एक स्टेडियम के डिजाइन में योगदान देने वाले चीन के आर्टिस्ट ऐ वेईवेई को चीनी सरकार की आलोचना करने की वजह से 2011 में 81 दिनों तक गायब कर दिया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक उनको सीक्रेट डिटेंशन फेसिलिटी में हिरासत में लिया गया था.

    ऐ वेईवेई ने 2022 में एसोसिएटेड प्रेस को बताया था कि 2008 के बाद से, चीन की सरकार ने अपना नियंत्रण और मजबूत कर लिया है और मानवाधिकार की स्थिति और खराब हो गई है.

    (हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

    Expand

कौन हैं किन गैंग (Qin Gang)?

किन गैंग का जन्म मार्च 1966 में चीन के तियानजिन (Tianjin) में हुआ था. उन्होंने साल 1988 में राजनयिक मिशनों के लिए बीजिंग सेवा ब्यूरो के एक स्टाफ सदस्य के रूप में काम करना शुरू किया.

  • किन गैंग ने कई सालों तक ब्रिटेन में चीनी दूतावास में भी काम किया.

  • किन गैंग को दो कार्यकालों के लिए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के रूप में भी नियुक्त किया गया था.

  • किन गैंग के सीनियर पदों पर जल्दी पहुंचने के पीछे राष्ट्रपति शी से उनकी निकटता को भी बताया जाता रहा है.

  • 2021 में किन गैंग को संयुक्त राज्य अमेरिका में राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया था.

  • मूल रूप से उत्तरपूर्वी शहर तियानजिन के रहने वाले किन गैंग ने अपना पूरा करियर चीन की राजनयिक सेवा में बिताया.

  • किन गैंग बीजिंग की बढ़ती मुखर विदेश नीति के बचाव में तीखी टिप्पणियां करने वाले शुरुआती चीनी राजनयिकों में से एक थे.

  • DW की रिपोर्ट के मुताबिक किन गैंग को पश्चिमी देशों के खिलाफ अपनी कड़ी बातों के लिए भी जाना जाता है. इस वजह से उन्हें “wolf warrior” भी कहा गया. यह शब्द उन चीनी राजनयिकों के लिए प्रयोग में लाया जाता है, जो पश्चिमी देशों को दुश्मन मानते हैं.

  • 2020 में किन गैंग ने शिकायत की कि चीन की ग्लोबल इमेज खराब हो गई है क्योंकि पश्चिमी मीडिया ने कभी भी चीनी राजनीतिक व्यवस्था या उसके इकोनॉमिक राइज को स्वीकार नहीं किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qin Gang के गायब होने के पीछे क्या वजह हो सकती है?

किन गैंग चीनी सरकार के सबसे प्रसिद्ध चेहरों में से एक थे. पिछले कई दिनों से उनकी लंबी अनुपस्थिति की आलोचना हो रही है.

पिछले महीने यानी जून की 25 तारीख के बाद उन्हें सार्वजनिक तौर पर नहीं देखा गया. इस दौरान उन्होंने दौरे पर आए श्रीलंका, रूस और वियतनाम के अधिकारियों से मुलाकात की थी. लेकिन इस महीने उन्होंने बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों में हिस्सा नहीं लिया. इस दौरान शी जिनपिंग और वांग यी ने बीजिंग में फिलीपींस के पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटर्टे से मुलाकात की थी.

BBC की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग से जब किन गैंग के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि

वो इस बारे में अभी कोई जानकारी मुहैया नहीं कर सकतीं.
इस महीने इंडोनेशिया में आसियान शिखर सम्मेलन में चीनी प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख के रूप में किन को हटा दिया गया था. उस वक्त विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता, वांग वेनबिन ने कहा था कि किन "स्वास्थ्य कारणों से" भाग नहीं ले रहे.

अब मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि वह स्वास्थ्य कारणों से काम से दूर थे, लेकिन उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी.

BBC की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के सबसे बड़े सर्च इंजन, Baidu पर हाल ही में उनके नाम को सर्च करने में जोरदार बढ़ोतरी देखी गई.

रिपोर्ट में कहा गया है कि Baidu इंडेक्स के मुताबिक किन गैंग की सर्च एक हफ्ते में 5,000 फीसदी से ज्यादा बढ़ गई है और उसका नाम कुछ सबसे प्रसिद्ध चीनी हस्तियों की तुलना में कहीं ज्यादा सर्च किया जा रहा है.

The Guardian की रिपोर्ट के मुताबिक किन गैंग के लापता होने के पीछे की वजह से संबंधित अफवाहों में वांग यी के साथ सत्ता संघर्ष और एक टीवी एंकर के साथ कथित संबंध शामिल हैं.

0

Qin Gang को शी जिनपिंग का करीबी क्यों माना जाता है?

किन गैंग को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) के शिष्य के रूप में देखा जाता है. उन्हें विदेश मामलों के उप-मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया, यह भूमिका उन्होंने 2018 और 2021 के बीच निभाई थी. पिछले एक दशक में किन गैंग को तेजी से कम्युनिस्ट पार्टी में पदोन्नति मिलती रही है. DW की रिपोर्ट के मुताबि विश्लेषकों का कहना है कि यह बढ़ोतरी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ उनकी निकटता के कारण हुई है.

2014 से 2017 तक, किन गैंग ने विदेश मंत्रालय के राजनयिक प्रोटोकॉल विभाग के प्रमुख के रूप में काम किया. इस कार्यकाल के दौरान, वो शी जिनपिंग के साथ नियमित संपर्क में रहे और राष्ट्रपति की विदेश यात्राओं का आयोजन किया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब तक गायब हो चुकी हैं चीन की कई मशहूर हस्तियां, कौन से नाम शामिल?

चीन में यह कोई पहला मामला नहीं है, जब कोई मशहूर हस्ती के गायब होने की खबर आई है. इससे पहले भी कई मशहूर लोग गायब हो चुके हैं और कई लोगों को वापस भी देखा गया.

शी जिनपिंग (Xi Jinping)

चीन के विदेश मंत्री Qin Gang 'गायब' होने के बाद पद से हटाए गए, जानिए उनका राजनीतिक सफर

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 

(फोटो- PTI)

चीन के मौजूदा राष्ट्रपित शी जिनपिंग भी इस तरह की सुर्खियों में शामिल रह चुके हैं.

2012 में चीन के नेता बनने से कुछ वक्त पहले शी जिनपिंग कुछ वक्त के लिए गायब हो गए थे. इस दौरान उनके स्वास्थ्य और पार्टी के अंदर संभावित सत्ता संघर्ष के बारे में अटकलें लगाई जाने लगीं. इस दौरान जिनपिंग सिंगापुर के तत्कालीन प्रधानमंत्री ली सीन लूंग (Lee Hsien Loong) और तत्कालीन अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन (Hilary Clinton) के साथ बैठक में शामिल नहीं हुए थे. इसके बाद 2020 में कोरोनोवायरस महामारी के दौरान, रिपोर्टों में उनके लापता होने की खबरें आई थीं.

अभिनेत्री फैन बिंगबिंग (Fan Bingbing)

चीन के विदेश मंत्री Qin Gang 'गायब' होने के बाद पद से हटाए गए, जानिए उनका राजनीतिक सफर

अभिनेत्री फैन बिंगबिंग

(फोटो- इंस्टाग्राम/bingbing_fan)

हॉलीवुड फिल्म Iron Man 3 और X-Men: Days of Future Past में काम कर चुकी मशहूर अभिनेत्री फैन बिंगबिंग की गायब होने की खबर साल 2018 में आई थी.

कथित तौर पर टैक्स चोरी के लिए उनके खिलाफ सरकारी जांच किए जाने के बाद वह अप्रैल 2019 में वापस लौटीं थीं.

इसके बाद फैन बिंगबिंग ने सोशल मीडिया साइट Weibo पर एक पोस्ट में कहा था कि हाल ही में, मैंने अभूतपूर्व दर्द और पीड़ा का अनुभव किया है. मैं गहन विचार और चिंतन से गुजरी हूं. मैंने जो किया है उसके लिए मैं शर्मिंदा और दोषी महसूस करती हूं और मैं आप सभी से ईमानदारी से माफी मांगती हूं.

South China Morning Post की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन के टैक्स अधिकारियों ने उन्हें ओवरड्यू टैक्सों और जुर्माने में लगभग 129 मिलियन डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया था.

जैक मा (Jack Ma)

चीन के विदेश मंत्री Qin Gang 'गायब' होने के बाद पद से हटाए गए, जानिए उनका राजनीतिक सफर

चीन के बिजनेसमैन जैक मा

(फोटो- वीकिपीडिया)

कुछ साल पहले ई-कॉमर्स दिग्गज Alibaba के मालिक के रूप में 'एशिया के सबसे अमीर शख्स' करार दिए जाने वाले 'जैक मा' के नवंबर 2020 लापता होने की खबरें आई थीं.

जैक मा ने उस साल अक्टूबर में शंघाई में अपनी फाइनेंसियल सर्विस फर्म Ant Group के कर्मचारियों के लिए एक स्पीच दिया था. यह स्टॉक एक्सचेंज पर दुनिया की सबसे बड़ी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (Initial Public Offering) लॉन्च करने की तैयारी कर रहा था. उन्होंने इस स्पीच में चीने के फाइनेंसियल सिस्टम को पुराना बताकर आलोचना की थी.

इस स्पीच के बाद जैक मा को अगले साल (2021) जनवरी में ही देखा गया था. इस घटना के बाद वह लो प्रोफाइल में रहे और अब टोक्यो की एक यूनिवर्सिटी में पढ़ा रहे हैं

पेंग शुआई (Peng Shuai)

चीन के विदेश मंत्री Qin Gang 'गायब' होने के बाद पद से हटाए गए, जानिए उनका राजनीतिक सफर

चीनी टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई

(फोटो- इंस्टाग्राम/pengshuai_fanspage)

चीन की टेनिस स्टार खिलाड़ी पेंग शुआई ने नवंबर 2021 में सोशल मीडिया साइट Weibo पर अपनी एक पोस्ट में हुए पूर्व उप प्रधानमंत्री और सत्तारूढ़ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की पोलित ब्यूरो स्थायी समिति (Politburo Standing Committee) के सदस्य झांग गाओली (Zhang Gaoli) के साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर होने के बारे में बताया था.

पेंग शुआई की इस पोस्ट को बाद में सोशल मीडिया साइट से हटा दिया गया.

AP के द्वारा रिपोर्ट किए गए पोस्ट के अनुवाद के मुताबिक उन्होंने लिखा था कि "उस दोपहर, मैं बहुत डरी हुई थी, मैंने नहीं सोचा था कि ऐसा होगा, बाहर एक व्यक्ति नजर रख रहा था."

इसके बाद पेंग शुआई कुछ वक्त के लिए गायब हो गई थीं और सार्वजनिक तौर पर नही नजर आईं थी.

उस वक्त सेरेना विलियम्स (Serena Williams) और नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) जैसे खिलाड़ियों ने उनके बारे में चिंता जताई और महिला टेनिस संघ (WTA) ने चीन में मैचों को कुछ समय के लिए निलंबित कर दिया था. इसके कुछ वक्त बाद पेंग शुआई को एक टूर्नामेंट में देखा गया.

Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ महीने बाद पेंग शुआई ने फ्रांसीसी मीडिया आउटलेट L'equipe को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने इस घटना को गलतफहमी बताते हुए कहा,

''यौन हमला? मैंने कभी नहीं कहा कि किसी ने मुझे यौन उत्पीड़न के लिए मजबूर किया. इस पोस्ट के नतीजे में बाहरी दुनिया में भारी गलतफहमी पैदा हुई.' जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने पोस्ट क्यों डिलीट किया तो उन्होंने कहा, "क्योंकि मैं ऐसा चाहती थी."

ऐ वेईवेई (Ai Weiwei)

चीन के विदेश मंत्री Qin Gang 'गायब' होने के बाद पद से हटाए गए, जानिए उनका राजनीतिक सफर

ऐ वेईवेई (Ai Weiwei)

(फोटो- विकिपीडिया)

2008 बीजिंग ओलंपिक के दौरान एक स्टेडियम के डिजाइन में योगदान देने वाले चीन के आर्टिस्ट ऐ वेईवेई को चीनी सरकार की आलोचना करने की वजह से 2011 में 81 दिनों तक गायब कर दिया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक उनको सीक्रेट डिटेंशन फेसिलिटी में हिरासत में लिया गया था.

ऐ वेईवेई ने 2022 में एसोसिएटेड प्रेस को बताया था कि 2008 के बाद से, चीन की सरकार ने अपना नियंत्रण और मजबूत कर लिया है और मानवाधिकार की स्थिति और खराब हो गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×