ADVERTISEMENTREMOVE AD

बादाम से लेकर सेब तक हो सकते हैं महंगे, इंडिया-US ट्रेड वार का असर

ट्रंप भारतीय सामानों पर टैरिफ लगाने को लेकर कड़ा रुख अपनाए हुए हैं. भारत जवाबी कार्रवाई कर सकता है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका की ओर से GSP के तहत मिलने वाली अहम कारोबारी सुविधाओं को खत्म कर देने के बाद भारत ने भी जवाबी टैरिफ लगाने की तैयारी कर ली है. इससे अमेरिका से भारत आने वाले बादाम, अखरोट और सेब समेत कई सामान महंगे हो सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत ने टाल रखा है अब तक यह फैसला

पांच जून को ट्रंप ने जनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रेफरेंस यानी GSP के तहत भारत को मिलने वाली ट्रेड सुविधाएं खत्म कर दी थीं. इस स्कीम के तहत अमेरिका में भारत से ड्यूटी फ्री एक्सपोर्ट होता था. भारत अमेरिका की इस स्कीम के तहत 430 अरब रुपये का सामान निर्यात करता है. लेकिन अब यह सुविधा खत्म करने के बाद भारत भी जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार है. हालांकि अमेरिका ने चेतावनी दी है कि भारत का कदम डब्ल्यूटीओ नियमों के खिलाफ होगा.

दरअसल भारत ने जवाबी कार्रवाई करने का फैसला पिछले जून में किया था. अमेरिका की ओर से कई भारतीय सामानों पर हाई टैरिफ लगाने के फैसले के बाद भारत ने कुछ अमेरिकी सामानों पर 120 फीसदी का टैरिफ लगाने का फैसला किया था. लेकिन अमेरिका से बातचीत में यह मुद्दा सुलझ जाने की उम्मीद को देखते हुए उसने हाई टैरिफ का फैसला टाल रखा था. दोनों देशों के बीच 2018 में 142 अरब डॉलर का कारोबार हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रेड पर ट्रंप के अड़ियल रवैये से रिश्ते खराब होने की आशंका

भारत और अमेरिका के बीच बेहतर राजनीतिक और रक्षा संबंध है. लेकिन ट्रंप की ओर से भारत के हाई टैरिफ को लेकर लगातार सवाल उठाए जाते रहे हैं.हाल में ट्रंप ने कहा था कि भारत ने भले ही अमेरिकी मोटरसाइकिलों पर लगने वाले इंपोर्ट टैरिफ को घटाकर 100 से 50 फीसदी कर दिया हो, लेकिन यह अभी भी बहुत ज्यादा है. ट्रंप ने कहा है कि उन्हें नया टैरिफ भी मंजूर नहीं है. इसके साथ ही ट्रंप ने कहा है कि उनके नेतृत्व में अमेरिका ऐसा देश है, जिसे अब और मूर्ख नहीं बनाया जा सकता.

ट्रंप के इस रवैये का असर भारत-अमेरिकी रिश्तों पर पड़ सकता है. क्योंकि अब भी वह टैरिफ के मामले में भारत के खिलाफ अपना रुख नरम करने को तैयार नहीं है. GSP को हटाया जाना इसका सबूत है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो जून में भारत आ सकते हैं. उनके साथ बातचीत में यह मुद्दा सुलझने की उम्मीद है. लेकिन विश्लेषकों का कहना है कि ट्रंप के अड़ियल रवैये को देखते ऐसी संभावना कम है. ट्रंप भारत में अमेरिकी कंपनियों का दायरा और बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. अमेरिका का कहना है कि भारत के ई-कॉमर्स और डाटा लोकलाइजेशन से जुड़े नियम अमेजन.कॉम, वॉलमार्ट, मास्टरकार्ड और वीजा जैसी अमेरिकी कंपनियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×