ADVERTISEMENTREMOVE AD

Australia Elections: मॉरिसन को हरा नए PM बनने को तैयार Anthony Albanese कौन हैं?

Australia Elections 2022 में Anthony Albanese की लेबर पार्टी ने मौजूदा PM स्कॉट मॉरिसन को हरा दिया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑस्ट्रेलिया में चुनावी सरगर्मी इस समय तेज है, क्योंकि आम चुनाव (Australia Elections 2022) में एंथनी अल्बनीज (Anthony Albanese) की लेबर पार्टी ने मौजूदा प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन को हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया की दक्षिणपंथी गठबंधन की सरकार लगभग एक दशक के बाद सत्ता से बाहर जाने को तैयार है. एंथनी अल्बनीज का प्रधानमंत्री बनना तय है लेकिन यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि यह बहुमत की सरकार होगी या उन्हें निर्दलीय और अन्य दलों के साथ गठबंधन करना पड़ेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सत्ता से बाहर जाते प्रधान मंत्री स्कॉट मॉरिसन ने हार मान ली है और उन्होंने एंथनी अल्बनीज को उनकी जीत पर बधाई दी है.

चलिए आपको हम बताते हैं Australia Elections 2022 जीतने वाले Anthony Albanese का अबतक का राजनीतिक सफर कैसा रहा है.

एंथनी अल्बनीज (Anthony Albanese)

Australia Elections 2022 में Anthony Albanese की लेबर पार्टी ने मौजूदा PM स्कॉट मॉरिसन को हरा दिया है

एग्जिट पोल्स में ही साफ था कि पीएम स्कॉट मॉरिसन 21 मई को होने जा रहे आम चुनाव हार रहे हैं, और उनके प्रतिद्वंद्वी एंथनी अल्बनीज (Anthony Albanese) लगभग एक दशक बाद लेबर पार्टी की सरकार बनाएंगे.

ऑस्ट्रेलिया के सबसे अनुभवी नेताओं में से एक Anthony Albanese ने वोटरों से " क्रांति नहीं, नवीकरण" (renewal, not revolution) का चुनावी वादा किया है.

Anthony Albanese ने ऑस्ट्रेलिया में मुफ्त स्वास्थ्य सेवा के रक्षक, LGBT अधिकारों के पैरोकार, एक रिपब्लिकन और एक डाईहार्ड रग्बी लीग फैन के रूप में ख्याति अर्जित की है.

59 साल के Anthony Albanese का बचपन सिंगल मदर द्वारा विकलांगता पेंशन की मदद से गुजरा था. छोटी उम्र से लेबर पार्टी में सक्रिय, Albanese 1996 में 33 साल के थे, जब वो सिडनी की सीट से जीतकर संसद पहुंचे.

2007 में जब Kevin Rudd के नेतृत्व में लेबर पार्टी सत्ता में आई, तो Anthony Albanese इंफ्रास्ट्रक्चर और ट्रांसपोर्ट मंत्री बने. पार्टी के अंदरूनी कलह के बीच पीएम बदला और 2013 में Anthony Albanese उप-प्रधानमंत्री पद पर पहुंचे. हालांकि वो इस पद पर केवल 10 हफ्ते रहे क्योंकि पार्टी चुनाव हार गयी.

Anthony Albanese को 2019 में लेबर पार्टी के नेता के रूप में चुना गया.

0

स्कॉट मॉरिसन( Scott Morrison)

Australia Elections 2022 में Anthony Albanese की लेबर पार्टी ने मौजूदा PM स्कॉट मॉरिसन को हरा दिया है

पीएम स्कॉट मॉरिसन अपने कार्यकाल को चार साल बढ़ाने के लिए 2019 की चमत्कारिक जीत को दोहरा नहीं पाए. 2019 में स्कॉट मॉरिसन ने तमाम एग्जिट पोलों और विश्लेषकों के अनुमानों को धता बताते हुए जीत हासिल की थी.

इस सप्ताह द ऑस्ट्रेलियन अखबार द्वारा प्रकाशित एक न्यूजपोल सर्वे के मुताबिक, पीएम मॉरिसन के प्रति वोटरों की अप्रूवल रेटिंग उनके डिसअप्रूवल रेटिंग से 14 प्वाइंट नीचे थी, यानी डिसअप्रूवल रेटिंग ही ज्यादा हो गयी थी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक पुलिस अधिकारी के बेटे स्कॉट मॉरिसन सिडनी के समुद्र तट के उपनगरों में पले-बढ़े. 53 वर्षीय नेता स्कॉट मॉरिसन ने "फैमिली मैन" के रूप में अपनी छवि बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है जो ऑस्ट्रेलिया के उपनगरीय मूल्यों को समझता है.

स्कॉट मॉरिसन शुरू से ही राजनीतिक रूप से एक्टिव रहे हैं और लिबरल पार्टी के स्टेट डायरेक्टर रह चुके हैं. मॉरिसन 2018 में शीर्ष पद के उम्मीदवार बने जब मैल्कम टर्नबुल को सरकार के भीतर कलह के कारण बाहर कर दिया गया था.

मॉरिस के कार्यकाल में कोविड पर ऑस्ट्रेलिया की प्रतिक्रिया के कारण यह विश्व स्तर पर सबसे कम मृत्यु दर वाले देशों में से एक रहा. मॉरिसन के कार्यकाल के अंदर 2021 में अमेरिका और यूके के साथ एक ऐतिहासिक रक्षा समझौते- Aukus पर मुहर लगी.

लेकिन पीएम मॉरिस का कार्यकाल विवादों से भरा भी रहा है. Aukus के कारण ऑस्ट्रेलिया फ्रांस के साथ $37 बिलियन के पनडुब्बी सौदे से मुकर गया. इस कदम ने ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस के बीच दरार पैदा कर दी. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन ने पीएम मॉरिसन पर झूठ बोलने का आरोप भी लगा दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×