ADVERTISEMENTREMOVE AD

अफगानिस्तान से आतंकियों को रेस्क्यू कर रहे बाइडेन- डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन पर डोनाल्ड का तीखा हमला

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मंगलवार को अपने एक बयान में अफगानिस्तान पर बाइडेन सरकार की नीति को लेकर तीखा हमला बोला है. ट्रंप ने कहा कि अफगानिस्तान से नागरिकों की निकासी के दौरान हजारों आतंकवादी एयरलिफ्ट किए गए हैं.

बाइडेन ने आतंकवादियों के सामने सरेंडर कर दिया और वहां से सेना को वापस लाकर हजारों अमेरिकी नागरिकों को मरने के लिए छोड़ दिया.
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप ने आगे कहा कि हम देख रहे हैं कि वहां से कुल 26 हजार लोग लाए गए हैं, जिनमें से केवल 4 हजार ही अमेरिकी नागरिक हैं. हम केवल अंदाजा लगा सकते हैं, न जाने कितने हजार आतंकवादियों को दुनिया भर के देशों ने एयरलिफ्ट किया है. यह एक खतरनाक विफलता है, जिसकी कोई जांच नहीं होगी. अमेरिका में कितने आतंकवादी लाए गए हैं, हम नहीं जानते.

इस बीच अफगानिस्तान (Afghanistan) में युद्ध के अनुभवी रिपब्लिकन कांग्रेसमैन Mike Waltz ने प्रतिनिधिसभा में एक प्रस्ताव पेश किया, जिसमें जो बाइडेन की विफलता की निंदा की गई. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन ने वैश्विक मंच पर संयुक्त राज्य अमेरिका को शर्मसार किया है और हमारे आधुनिक इतिहास में यह सबसे खराब विदेश नीति रही है.

सैन्य नेताओं और सांसदों की सलाह पर ध्यान देने के बजाय, बाइडेन ने अफगानिस्तान में एक मानवीय संकट पैदा कर दिया.
Mike Waltz
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वाल्ट्ज ने आगे कहा कि हमने शर्मनाक तरीके से अफगानिस्तानियों की स्वतंत्रता, सैन्य उपकरण और बुनियादी ढांचे और अन्य अनगिनत संसाधनों को तालिबान आतंकवादियों के हाथों में दे दिया है.

इसके अलावा हम हजारों अफगान सहयोगियों से अपना वादा तोड़ रहे हैं जो युद्ध के मैदान में हमारे सैनिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े थे, जिन्हें अब सुरक्षित रूप से निकालने में हमारी असफलता के कारण मौत की सजा दी जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×