ADVERTISEMENTREMOVE AD

Britain: Liz Truss की जीत के बाद गृहमंत्री प्रीति पटेल ने दिया इस्तीफा

Priti Patel: भारत के गुजरात से संबंध रखने वाली प्रीति को जुलाई 2019 में गृहमंत्री युक्त किया गया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ब्रिटेन (Britain) के प्रधानमंत्री पद के लिए कंजरवेटिव पार्टी की लीडर लिज ट्रस (Liz Truss) की जीत होने के बाद ब्रिटिश गृह मंत्री प्रीति पटेल (Priti Patel) ने 5 सितंबर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. प्रीति पटेल ने निवर्तमान पीएम बोरिस जॉनसन को अपने त्याग पत्र में लिखा कि वो संसद में प्रधानमंत्री पद के लिए निर्वाचित हुईं लिज ट्रस का समर्थन करेंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भारत के गुजरात से संबंध रखने वाली प्रीति को जुलाई 2019 में बोरिस जॉनसन द्वारा गृहमंत्री युक्त किया गया था.

भारतीय मूल की प्रीति पटेल, जॉनसन की सहयोगी रह चुकी हैं और पिछले दिनों संभावना जताई जा रही थी कि वो लिज ट्रस के करीबियों के साथ शामिल हो सकती हैं.

'नई पीएम को बधाई'

प्रीति पटेल ने अपने त्याग पत्र में आगे लिखा कि मैं लिज ट्रस को पार्टी का नया नेता चुने जाने पर बधाई देती हूं और उन्हें हमारे नए प्रधानमंत्री के रूप में सपोर्ट करूंगी. उन्होंने अवैध आव्रजन की समस्या से निपटने के लिए भारत एवं अन्य देशों के साथ आव्रजन और गतिशीलता भागीदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने का जिक्र किया.

उन्होंने कहा कि बैकबेंच से मैं कई नीतियों का समर्थन करूंगी, जिसके लिए मैं सरकार के अंदर और बाहर दोनों जगह खड़ी रही हूं.

मैंने भारत, अल्बानिया, सर्बिया, नाइजीरिया और पाकिस्तान के साथ नए अंतरराष्ट्रीय रिटर्न समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं और अधिक समझौतों पर बातचीत करने के लिए काम चल रहा है.
प्रीति पटेल
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने निवर्तमान पीएम बोरिस जॉनसन के लिए लिखे पत्र में कहा कि आपके प्रीमियरशिप के दौरान आपके साथ देश की सेवा करना मेरे लिए एक सौभाग्य की बात रही.

प्रीति पटेल के स्तीफे के बाद गृह मंत्रालय का प्रभार भारतीय मूल की एक अन्य मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को सौंपे जाने की उम्मीद जताई जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×