ADVERTISEMENTREMOVE AD

Rishi Sunak ने UK वित्त मंत्री पद से दिया इस्तीफा, बोरिस के नेतृत्व पर उठाए सवाल

Rishi Sunak के साथ-साथ स्वास्थ्य सचिव Sajid Javid ने भी अपने पद से इस्तीफा दिया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूनाइटेड किंगडम की बोरिस जॉनसन सरकार में भारतीय मूल के वित्त मंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और स्वास्थ्य सचिव साजिद जाविद (Sajid Javid) ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. सुनक ने इस्तीफे के लिए बोरिस जॉनसन को जिम्मेदार ठहराते हुए अपने लेटर में कहा कि वह "सरकार छोड़ने से दुखी" हैं, लेकिन इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि "हम इस तरह से जारी नहीं रख सकते".

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया पर अपने इस्तीफा पत्र को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि "जनता सही ही उम्मीद करती है कि सरकार ठीक से, सक्षम और गंभीरता से संचालित होगी. मैं मानता हूं कि यह मंत्री पद पर मेरी आखिरी नौकरी हो सकती है, लेकिन मेरा मानना ​​​​है कि इन मानकों के लिए लड़ने लायक हैं और इसलिए मैं इस्तीफा दे रहा हूं"

दूसरी तरफ स्वास्थ्य सचिव साजिद जाविद ने कहा कि उन्होंने घोटालों की एक श्रृंखला के बाद जॉनसन की राष्ट्रीय हित में शासन करने की क्षमता पर विश्वास खो दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×