ADVERTISEMENTREMOVE AD

Rishi Sunak से 'चिढ़े' बोरिस, ब्रिटेन वाले भारतीय मूल के PM पर क्या सोचते हैं?

Rishi Sunak फिलहाल पीएम की रेस में दो राउंड के बाद भी कंजरवेटिव पार्टी में सबसे आगे चल रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ब्रिटेन के कार्यवाहक प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) भारतीय मूल के ऋषि सुनक को नए प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं देखना चाहते हैं. हाल ये है कि बोरिस जॉनसन अपने सहयोगियों से कथित तौर पर कह रहे हैं कि किसी का भी समर्थन कीजिए, लेकिन ऋषि सुनक का नहीं.

ब्रिटेन में प्रधानमंत्री की रेस दिलचस्प होती जा रही है. भारतीय मूल के ब्रिटिश नेता ऋषि सुनक (Rishi Sunak) फिलहाल पीएम की रेस में दो राउंड के बाद भी कंजरवेटिव पार्टी में सबसे आगे चल रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस समय पीएम की रेस में पांच चेहरे ही बचे हैं. सुनक के अलावा इस रेस में अब पेनी मोरडुएंट (Penny Mordaunt), लिज ट्रस (Liz Truss), केमी बाडेनोक (Kemi Badenoch) और टॉम टुगेनडैट (Tom Tugendhat) शामिल हैं.

सुनक को दूसरे राउंड में 101 वोट मिले हैं,वहीं दूसरे नंबर पर पेनी मोरडुएंट को 83 वोट मिले. लिज ट्रस को 64, केमी बेडोनोक को 49 वोट और टॉम टुगेनडैट को 32 वोट मिले.

लेकिन इन सबके बीच एक अहम सवाल है कि क्या ब्रिटेन की जनता और नेता भारतीय मूल का व्यक्ति का पीएम बनना पसंद करेगी? दूसरे राउंड में भी सुनक के आगे रहने के बाद ब्रिटेन के नेता और पब्लिक क्या कह रहे हैं? इन लोगों की सुनक के जीत की ओर बढ़ने पर क्या प्रतिक्रिया है?.

13 जुलाई को मार्केट रिसर्च कंपनी Ipsos ने अपने पोल में कहा था कि नए मतदान से पता चलता है कि ब्रिटेन के लोगों को लगता है कि 8 उम्मीदवारों में से, ऋषि सुनक से पीएम के रूप में अच्छा काम करने की उम्मीद है. लगभग 10 में से 4 (37%) लोग ऋषि सुनक से अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद करते हैं. बता दें कि 5-6 जुलाई के बाद किए गए इस पोल में सुनक को लेकर 6 प्रतिशत प्वाइंट की बढ़ोतरी है.

वहीं अगर ट्वीटर पर नजर डालें तो ऋषि सुनक को लेकर मिक्सड रिएक्शन है. लेखक और रणनीतिकार एलिस्टेयर कैम्पबेल का कहना है कि लोगों तक संदेश पहुंचाने के मामले में ऋषि सुनक ने बढ़त बनाई हुई है. वहीं डिबेट के दौरान टॉम का बेहतरीन समापन भाषण रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं लेबर पार्टी से चुनाव लड़ चुके जॉर्ज आयलेट कहते हैं कि सुनक इंफ्लेशन से निपटना चाहते हैं .. लेकिन जब सुनक चांसलर थे तब वो कॉस्ट ऑफ लीविंग संकट से निपटने में विफल रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंजरवेटिव पार्टी के अगले नेता और नए प्रधानमंत्री बनने की लड़ाई अब तीसरे दौर में है. द टेलीग्राफ के एक सर्वे चार्ट जोकि हर घंटे अपडेट होता है और हर उम्मीदवार के रियल टाइम में चुनाव जीतने की संभावना पर नजर रखता है के मुताबिक देखें तो सुनक दूसरे नंबर पर जाते दिख रहे हैं. पेनी मोरडुएंट को 50 फीसदी रेटिंग है. वहीं सुनक को 33 फीसदी.

बता दें कि अगले राउंड की वोटिंग 18 जुलाई को होगी. पहले राउंड में ब्रिटेन के वित्त मंत्री रह चुके ऋषि सुनक को 88 वोट मिले थे, वहीं वाणिज्य मंत्री पेनी मोर्डंट को 67 मत मिले और वो दूसरे नंबर पर रही थीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×