ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस्लामोफोबिया से लड़ने के लिए प्रतिनिधि नियुक्त करेगा कनाडा, PAK ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्वीट कर कहा कि इस्लामोफोबिया स्वीकार नहीं किया जाएगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कनाडा (Canada) सरकार ने रविवार, 30 जनवरी को अपनी नस्लवाद विरोधी योजना के तहत देश में इस्लामोफोबिया (Islamophobia) से निपटने के लिए एक विशेष प्रतिनिधि नियुक्त करने की घोषणा की. प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्वीट कर कहा कि "इस्लामोफोबिया स्वीकार नहीं किया जाएगा. हमें इस नफरत को खत्म करने और मुस्लिम कनाडाई लोगों के लिए अपने समुदायों को सुरक्षित बनाने की जरूरत है. इसकी मदद के लिए, हम इस्लामोफोबिया से निपटने के लिए एक विशेष प्रतिनिधि नियुक्त करने का इरादा रखते हैं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह फैसला तब आया जब कनाडा ने 29 जनवरी को क्यूबेक सिटी मस्जिद हमले और इस्लामोफोबिया के खिलाफ कार्रवाई के राष्ट्रीय स्मरण दिवस को याद किया. अपने बयान में सरकार ने इस्लामोफोबिया और नफरत से भरी हिंसा की निंदा करने और उससे निपटने के लिए अपने वायदे की भी पुष्टि की.

पाक पीएम इमरान खान ने किया फैसले का स्वागत

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने इस फैसले का स्वागत किया और ट्वीट कर लिखा- ' मैं प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की इस्लामोफोबिया की कड़ी निंदा और इस समकालीन संकट से निपटने के लिए एक विशेष प्रतिनिधि नियुक्त करने की उनकी योजना का स्वागत करता हूं. आइए इस खतरे को खत्म करने के लिए हाथ मिलाएं.

आपको बता दें, 2017 में 29 जनवरी को शाम की नमाज के दौरान एक मस्जिद में 27 वर्षीय एक व्यक्ति द्वारा की गई गोलीबारी में छह नमाजियों की मौत हो गई थी और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×