ADVERTISEMENTREMOVE AD

जॉनसन एंड जॉनसन की सनस्क्रीन से कैंसर का खतरा? बाजार से वापस मंगाए प्रोडक्ट

इससे पहले जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी पाउडर को लेकर भी यही विवाद हुआ था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी के कुछ सनस्क्रीन उत्पादों में कैंसर होने का खतरा बताया जा रहा है. परीक्षण के बाद कुछ नमूनों में बेंजीन के निम्न स्तर की पहचान की गई. जिससे कैंसर होने का खतरा हो सकता है. इसके बाद ही कंपनी ने फैसला लिया है कि ऐसे सभी प्रोडक्ट्स को बाजार से वापस ले लिया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंपनी ने वापस बुलाए प्रोडक्ट

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक आंतरिक परीक्षण करने पर कुछ सनस्क्रीन उत्पादों में ऐसे केमिकल मिले जो कैंसर का कारण बन सकते हैं. उसके बाद कंपनी ने फैसला किया कि ऐसे उत्पादों को सावधानी के तौर पर बाजार से वापस बुलाया जाएगा.

इन सनस्क्रीन उत्पादों के नाम कुछ इस तरह हैं. Aveeno Protect + Refresh aerosol sunscreen, and four Neutrogena sunscreen versions: Beach Defense aerosol sunscreen, CoolDry Sport aerosol sunscreen, Invisible Daily Defense aerosol sunscreen and UltraSheer aerosol sunscreen.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुछ नमूनों में बेंजीन पाया गया, लेकिन हैरानी वाली बात ये है कि कंपनी ने कहा कि कोई भी सनस्क्रीन बनाते समय बेंजीन का इस्तेमाल नहीं किया जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जॉनसन एंड जॉनसन की लोगों से अपील

जॉनसन एंड जॉनसन ने कहा कि लोगों को इन प्रभावित उत्पादों का उपयोग बंद कर देना चाहिए. इसके साथ कंपनी ने कहा कि अगर उपभोक्ताओं को इन उत्पादों को लेकर कोई शंका या कोई प्रश्न है तो वो अपने डॉक्टर्स से इस पर और पूछताछ कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जॉनसन एंड जॉनसन के प्रवक्ता ने कहा कि जैसे ही हमें इस मामले में सतर्क कराया गया तो हमने फौरन अपने कच्चे माल और निर्माण प्रक्रिया की जांच शुरू कर दी. जिसमे हमने आंतरिक परीक्षण भी किए हैं.

बेबी पाउडर को लेकर भी उठे थे सवाल

इसके पहले भी जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी पाउडर के इस्तेमाल से कैंसर होने का आरोप लग चुका है. ब्रुकलीन की एक महिला और उनके पति ने कंपनी पर आरोप लगाया था कि कंपनी के बेबी पाउडर से कैंसर होने का खतरा है जिसके बाद न्यूयॉर्क स्टेट जज ने कंपनी पर 120 मिलियन डॉलर्स हर्जाना देने का आदेश दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×