ADVERTISEMENTREMOVE AD

Cannes 2022: रेड कार्पेट पर टॉपलेस हुई यूक्रेन समर्थक,कहा-हमारा रेप करना बंद करो

महिला ने अपने शरीर को यूक्रेन के झंडे के रंग में रंगा हुआ था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फ्रांस (France) में चल रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में एक यूक्रेन समर्थक (Ukraine Supporter) ने हंगामा कर दिया. फेस्टिवल के रेड कार्पेट (Red Carpet) पर एक महिला टॉपलेस होकर पहुंच गई और यूक्रेन में महिलाओं के साथ हो रही हिंसा के खिलाफ प्रोटेस्ट करने लगी. महिला ने अपने शरीर पर यूक्रेन का झंडा बना रखा था और 'स्टॉप रेपिंग अस' लिखा हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'हमारा रेप बंद करो'

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने अचानक रेड कार्पेट पर आकर अपने सभी कपड़े उतार दिए और घुटनों के बल बैठने के बाद तस्वीर ले रहे फटॉग्रफर्स के सामने चीखने लगी. महिला ने अपने शरीर को यूक्रेन के झंडे के रंग में रंगा हुआ था और लिखा था 'हमारा रेप करना बंद करो.'

इसके तुरंत बाद वहां मौजूद सिक्यॉरिटी गार्ड्स महिला के पास पहुंचे और उसके टॉपलेस शरीर को कोट से ढक दिया. और उसे वहां से लेकर बाहर चले गए.

रूस और यूक्रेन के बीच काफी लंबे समय से चल रहे युद्ध में यूक्रेन की महिलाओं के रेप की कई घटनाएं सामने आ रही है. पिछले महीने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने भी कहा था कि कई रेप केस मामले सामने आए हैं. जेलेंस्की ने मंगलवार को कान्स उद्घाटन समारोह में अपने देश के लिए सहायता के लिए एक वीडियो संदेश भी जारी किया था.

हंगामे की वजह से बाधित हुआ इवेंट

जानकारी के मुताबिक ये चौकाने वाली घटना तब हुई जब समारोह में हॉलीवुड एक्टर टिल्डा स्विंटन (Tilda Swinton) और इदरीस एल्बा (Idris Elba) अपनी नई फिल्म 'थ्री थाउसेंड इयर्स ऑफ लॉगिंग' के प्रीमियर के लिए पहुंचे थे. इसी बीच महिला ने हंगामा कर दिया. जिसकी वजह से कान्स फेस्टिवल के पहले से निर्धारित इवेंट कुछ देर के लिए बाधित हुए.

कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) के रेड कारपेट (Red Carpet) पर बॉलीवुड (Bollywood) से लेकर हॉलीवुड (Hollywood) तक के सितारे अपना जलवा दिखा रहे हैं. स्टाइलिश ऑउटफिट में स्टार्स अपने प्रशंसकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण, एश्वर्या राय, आर माधवन, हिना खान, ए आर रहमान, शेखर कपूर, तमन्ना भाटिया, पूजा हेगड़े और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी पहुंचे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×