ADVERTISEMENTREMOVE AD

1961 के बाद पहली बार चीन की आबादी घटी,लेकिन खुश होने के बजाय परेशान क्यों है चीन

चीन में साल 2021 में 1 करोड़ 62 लाख बच्चे पैदा हुए थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाले देश चीन में अब जनसांख्यिकीय संकट का सामना कर रहा है. चीन की आबादी में गिरावट शुरू हो गई है. चीन (China) की आबादी 60 साल में पहली बार कम हुई है. 2022 में चीन के नेशनल बर्थ रेट में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है. चीन में साल 2022 में 95 लाख बच्चे पैदा हुए, जबकि साल 2021 में वहां 1 करोड़ 62 लाख बच्चे पैदा हुए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीनी सरकार ने मंगलवार को कहा कि चीन में 2022 में 95.6 लाख लोगों का जन्म हुआ, जबकि 104.1 लाख लोगों की मौत हुई. 1960 के दशक की शुरुआत के बाद से यह पहली बार था जब मौतों की संख्या चीन में जन्म से अधिक थी.

नेशनल ब्यूरो स्टेटिस्टिक्स के मुताबिक चीन में साल 2021 में बर्थ रेट 7.52% था जो साल 2022 में घटकर 6.67% रह गया. इसका मतलब यह हुआ कि चीन में जहां साल 2021 में कुल हजार लोगों पर 7.52 बच्चों को जन्म होता था वो 2022 में घटकर 6.67 रह गया. ये साल 1949 के बाद सबसे कम है.

बता दें कि अनुमान के मुताबिक, 2035 तक, चीन में 60 वर्ष से अधिक उम्र के 40 करोड़ लोग होंगे, जो इसकी आबादी का लगभग एक-तिहाई है.

कोविड का भी असर

चीन की आबादी तेजी से घटने के पीछे एक कारण कोरोना महामारी को भी माना जा रहा है. चीन का मानना है कि कोरोना की वजह से शादियों में भी गिरावट दर्ज हुई जिससे नए बच्चों के जन्म में बढ़ोतरी नहीं हो पाई.

जनसंख्या में कमी पहले की अपेक्षा बहुत तेजी से आई है. गिरावट के कारण, चीनी अर्थव्यवस्था आकार में अमेरिका से आगे निकलने के लिए संघर्ष कर सकती है और दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश के रूप में अपना दर्जा खो सकता है.

0

घटती आबादी को देख 2016 में चीन ने “वन-चाइल्ड पॉलिसी” खत्म किया

जन्मदर में गिरावट को धीमा करने की कोशिश करने के लिए चीन ने कई कदम उठाए हैं. 2016 में, चीन ने 35 साल से चली आ रही “वन-चाइल्ड पॉलिसी” यानी एक-बच्चे की नीति में ढील दी, जिससे परिवारों को दो बच्चे पैदा करने की अनुमति मिली. साल 2021 में, चीन ने बच्चे पैदा करने की सीमा को बढ़ाकर तीन कर दिया.

इसके साथ ही चीन ने शादीशुदा जोड़ों और छोटे परिवारों को बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कई स्कीम की पेशकश भी की है, जिसमें नकद सहायता, टैक्स कटौती और यहां तक ​​कि संपत्ति में रियायतें भी शामिल हैं.

बता दें कि चीन ने 1980 में वन चाइल्ड पॉलिसी लागू किया था, तब चीन की आबादी 98.61 करोड़ थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×