ADVERTISEMENT

China में जीरो कोविड पॉलिसी के खिलाफ हल्लाबोल, 'जिनपिंग गद्दी छोड़ो' के लगे नारे

China Protest: चीन में प्रदर्शन के दौरान बीबीसी पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया गया, रिहाई से पहले मारपीट भी हुई.

Published
China में जीरो कोविड पॉलिसी के खिलाफ हल्लाबोल, 'जिनपिंग गद्दी छोड़ो' के लगे नारे
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

चीन (China) में एक तरफ कोरोना (Corona) के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन में रविवार को करीब 40 हजार नए मामले सामने आए. वहीं दूसरी तरफ सख्त 'जीरो कोविड पॉलिसी' (Zero Covid Policy) के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन चल रहा है. चीन के कई शहरों में लोग सड़कों पर उतर आए हैं और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

ADVERTISEMENT

बीजिंग-शंघाई समेत पांच शहरों में सड़क पर उतरे लोग

चीन में विरोध प्रदर्शन की आग तेजी से फैल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह प्रदर्शन चीन के प्रमुख शहरों बीजिंग और शंघाई से होते हुए अब वुहान पहुंच गया है. सोशल मीडिया पर चीन में चल रहे विरोध प्रदर्शन के कई वीडियो भी सामने आ रहे हैं. बता दें, चीन में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन अब तक पांच बड़े शहरों- चेंगदू, शियान, वुहान, बीजिंग, शंघाई पहुंच चुका है.

बीजिंग में रविवार, 27 नवंबर, 2022 को  प्रदर्शनकारियों ने कोरे कागज पकड़कर नारेबाजी की.

(फोटो: क्विंट)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर पश्चिम क्षेत्र की राजधानी उरुमकी में गुरुवार रात को एक इमारत में आग लगने के बाद से लोगों का गुस्सा भड़का हुआ है. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हुए हैं. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाए कि कोविड प्रतिबंधों के चलते बचाव कार्य में बाधा हुई, जिससे लोगों की मौत हो गई.

शी जिनपिंग के खिलाफ नारेबाजी

चीन के सबसे बड़े शहर और वैश्विक वित्तीय केंद्र शंघाई (Shanghai) में लोगों ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) के खिलाफ नारेबाजी की. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक लोगों को शी जिनपिंग गद्दी छोड़ो जैसे नारे लगाते हुए भी सुना गया. इसके साथ ही शंघाई के सड़क "कम्युनिस्ट पार्टी सत्ता छोड़ो, कम्युनिस्ट पार्टी सत्ता छोड़ो" के नारे से भी गूंज उठे.

बीजिंग में विरोध प्रदर्शन के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

(फोटो: क्विंट)

प्रदर्शन के दौरान बीबीसी का पत्रकार गिरफ्तार

चीन में इस तरह का प्रदर्शन आम बात नहीं है. यहां सरकार की सीधी आलोचना करने पर कठोर दंड दिया जा सकता है. चीन में विरोध प्रदर्शनों को कवर करने के दौरान बीबीसी के एक पत्रकार को एड लॉरेंस गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया. लेकिन गिरफ्तारी के दौरान उनसे मारपीट की गई है.

बीबीसी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, शंघाई में विरोध प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार पत्रकार एड लॉरेंस को रिहा करने से पहले पुलिस ने उनके हाथ बांधे, पीटा और उन्हें लात तक मारी.

चीन में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले

चीन में जीरो कोविड पॉलिसी के बावजूद कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते एक सप्ताह से चीन में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैला है. WHO की रिपोर्ट के मुताबिक चीन में पिछले 7 दिनों में कोरोना के 1,48,322 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं 418 लोगों की मौत हुई है.

कोरोना के बढ़ते मामले और सख्त कोविड प्रोटोकॉल की वहज से चीन के लोग खासे परेशान हैं. जिसका नतीजा है कि लगातार विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. लोगों का गुस्सा और प्रदर्शन कम्युनिस्ट पार्टी के लिए भी बड़ी चुनौती बन गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×