ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई हमले के आतंकी साजिद को चीन ने UN में बचाया, भारत ने बिना नाम लिए की निंदा

26/11 मुंबई हमले में शामिल पाकिस्तानी आतंकी साजिद मीर को वैश्विक आतंकी घोषित करवाने का भारत ने प्रस्ताव रखा था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में चीन ने फिर अड़ंगा लगाया है और पाकिस्तान के साथ अपनी दोस्ती निभाई. 26/11 के मुंबई हमले में शामिल पाकिस्तानी आतंकी साजिद मीर (Sajid Mir) को वैश्विक आतंकी घोषित करवाने के भारत की कोशिशों पर चीन ने पानी फेर दिया है.

संयुक्त राष्ट्र में भारत और अमेरिका के संयुक्त प्रस्ताव के खिलाफ वोट करके चीन ने लश्कर-ए-तयैबा के इस आतंकी को वैश्विक आतंकी घोषित होने से बचा लिया. भारत ने इसपर कड़े शब्दों में आपत्ति जताई, लेकिन चीन का नाम नहीं लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत ने कहा कि 'हमारे पास ये मानने का उचित कारण है कि वैश्विक आतंकवाद-रोधी संरचना में कुछ गड़बड़ी है'

"अगर हम छोटे भू-राजनीतिक हितों के चलते, संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित और दुनिया भर में बैन स्थापित आतंकियों के खिलाफ एक्शन नहीं ले सकते, तो हमारे पास वास्तव में इस चुनौती से ईमानदारी से लड़ने के लिए वास्तविक राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं है."

भारत ने स्पष्ट तौर पर चीन को संदेश दिया, लेकिन उसका नाम नहीं लिया. भारत ने कहा कि "संयुक्त राष्ट्र की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पिछले साल अक्टूबर में मुंबई का दौरा किया था और हमले वाली जगह पर सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित की थी... लेकिन दुख की बात है कि पीड़ितों को अभी भी न्याय नहीं मिल पा रहा है"

मुंबई हमले में सीमा पार पाकिस्तान से आए 10 सशस्त्र हमलावरों ने तीन दिनों तक कहर बरपाया था. इस हमले में 26 विदेशी नागरिकों सहित 166 निर्दोष लोग मारे गए थे.

भारत ने कहा कि "हमें लगता है कि पहला और सबसे जरूरी अंतर है कि दोहरें मानकों से बचें और अच्छे आतंकवादी बनाम बुरे आतंकवादी के अंतर में सफाई न दें. एक आतंकी कृत्य, एक आतंकी कृत्य ही है. इसपर किसी की तरफ से कोई सफाई नहीं होनी चाहिए."

चीन ने रोका भारत का प्रस्ताव

भारत और अमेरिका संयुक्त रूप से साजिद मीर को वैश्विक आतंकी घोषित करने का प्रस्ताव लाए थे, लेकिन चीन के इसके विरोध में अपना वोट डाला. ये प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) अल कायदा सैंक्शन कमिटी 1267 के तहत लाया गया था.

प्रस्ताव पास हो जाता तो मीर की वित्तीय संपत्तियां फ्रीज हो जातीं, साथ ही यात्रा और हथियारों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी हो जाता. चीन ने पिछले साल सितंबर में भी इस प्रपोजल को रिजेक्ट किया था.

साजिद मीर कौन है?

साजिद मीर 26/11 मुंबई हमले में शामिल भारत का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी हैं. उसकी उम्र 40 साल के करीब होने का अंदाजा है. मुंबई हमले के बाद अमेरिका ने इसके ऊपर 5 मिलियन डॉलर का इनाम रखा है.

पिछले साल जून में, पाकिस्तान की आतंकवाद-रोधी कोर्ट ने मीर को 8 साल की सजा सुनाई थी.

तब रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि मीर की मौत हो चुकी है, लेकिन पश्चिमी देशों ने मानने से मना कर दिया और उसकी मौत के सबूत मांगे थे.

ये मुद्दा सुर्खियां में था क्योंकि पाकिस्तान ने वैश्विक मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवादी वित्तपोषण पर नजर रखने वाले फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स की 'ग्रे लिस्ट' से खुद को हटाने की मांग की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×