ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित अमेरिकी फोक सिंगर जो डिफी की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई. वह 61 साल के थे. वहीं ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित एक और अमेरिकी सिंगर जॉन प्राइन भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और उनकी हालत ‘गंभीर’ बनी हुई है.
डिफी के निधन की खबर उनके फेसबुक पेज पर की गई जिसमें बताया गया कि कोरोना वायरस के कारण उनकी मौत हो गई है. दो दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि वह वायरस से संक्रमित हैं और इलाज करा रहे हैं.
डिफी एक मशहूर फोक सिंगर थे और 1990 के दशक में कई हिट गाने दिए थे.
वहीं ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित एक और अमेरिकी सिंगर जॉन प्राइन भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और उनकी हालत ‘गंभीर’ बनी हुई है. प्राइन के परिवार ने उनके ट्विटर अकाउंट पर एक बयान में कहा,
“कोविड-19 के लक्षण अचानक नजर आने के बाद, जॉन को गुरुवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया.”
खबर के मुताबिक शनिवार शाम से उनका इंटेंसिव ट्रीटमेंट जारी है लेकिन उनकी हालत गंभीर है. सफल गीतकार 73 साल के प्राइन को जनवरी में ग्रैमी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था. इससे पहले प्राइन की गले और फेफड़ों के कैंसर के लिए उनकी सर्जरी भी हो चुकी है.
worldometers.info की रिपोर्ट के मुताबिक इस बीमारी से अमेरिका में करीब 142,178 लोग संक्रमित हो गए हैं. ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इन्फेक्शियस डिसीज’ के डायरेक्टर एंथनी फॉकी ने ‘सीएनएन’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि अमेरिका में कोविड-19 संक्रमण के निश्चित ही ‘दसियों लाख मामले’ सामने आएंगे अैर एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत होगी. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस की वजह से 345 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 18,000 लोग इसकी चपेट में आए गए हैं.
यह भी पढ़ें: US में कोविड-19 से 1 से 2 लाख लोगों की मौत हो सकती हैं: एक्सपर्ट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)