ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना: US फोक सिंगर जो डिफी की मौत, जॉन प्राइन की हालत गंभीर

पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस की वजह से US में 345 लोगों की मौत हो गई हैं और करीब 18,000 लोग इसकी चपेट में आए गए हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित अमेरिकी फोक सिंगर जो डिफी की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई. वह 61 साल के थे. वहीं ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित एक और अमेरिकी सिंगर जॉन प्राइन भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और उनकी हालत ‘गंभीर’ बनी हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डिफी के निधन की खबर उनके फेसबुक पेज पर की गई जिसमें बताया गया कि कोरोना वायरस के कारण उनकी मौत हो गई है. दो दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि वह वायरस से संक्रमित हैं और इलाज करा रहे हैं.

डिफी एक मशहूर फोक सिंगर थे और 1990 के दशक में कई हिट गाने दिए थे.

वहीं ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित एक और अमेरिकी सिंगर जॉन प्राइन भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और उनकी हालत ‘गंभीर’ बनी हुई है. प्राइन के परिवार ने उनके ट्विटर अकाउंट पर एक बयान में कहा,

“कोविड-19 के लक्षण अचानक नजर आने के बाद, जॉन को गुरुवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया.”
0

खबर के मुताबिक शनिवार शाम से उनका इंटेंसिव ट्रीटमेंट जारी है लेकिन उनकी हालत गंभीर है. सफल गीतकार 73 साल के प्राइन को जनवरी में ग्रैमी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था. इससे पहले प्राइन की गले और फेफड़ों के कैंसर के लिए उनकी सर्जरी भी हो चुकी है.

worldometers.info की रिपोर्ट के मुताबिक इस बीमारी से अमेरिका में करीब 142,178 लोग संक्रमित हो गए हैं. ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इन्फेक्शियस डिसीज’ के डायरेक्टर एंथनी फॉकी ने ‘सीएनएन’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि अमेरिका में कोविड-19 संक्रमण के निश्चित ही ‘दसियों लाख मामले’ सामने आएंगे अैर एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत होगी. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस की वजह से 345 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 18,000 लोग इसकी चपेट में आए गए हैं.

यह भी पढ़ें: US में कोविड-19 से 1 से 2 लाख लोगों की मौत हो सकती हैं: एक्सपर्ट

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×