एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना वायरस के वैंरियट ओमिक्रॉन(Omicron) से जूझ रही है.वहीं, दूसरी ओर फ्रांस(France) में वैंज्ञानिकों ने कोरोना वायरस के नए वैरिएंट की पहचान की है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये नया वैरिएंट 'IHU' बी.1.640.2 के नाम से जाना जाता है. वैज्ञानिकों ने इस वैरिएंट से संक्रमण के 12 मामलों की सूचना दी है.और इसे अफ्रीकी देश कैमरून की यात्रा से जोड़ा गया है.
हालांकि, शोधकर्ताओं ने नोट किया कि जहां तक संक्रमण और टीकों से सुरक्षा का संबंध है, यह अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी कि यह संस्करण कैसे व्यवहार करता है.
शोधकर्ताओं ने बताया है कि यह वैरिएंट ओमिक्रॉन से भी ज्यादा खतरनाक है क्योंकि इसमें 46 म्यूटेशन हैं जो ओमिक्रॉन से भी ज्यादा है. वायरस विशेषज्ञ एरिक फेइगल डिंग ने कहा है कि नए वैरिएंट आ रहे हैं. इसका मतलब यह नहीं है कि वह ज्यादा खतरनाक होंगे. उन्होंने कहा कि अभी यह देखना होगा कि नया वैरिएंट किस श्रेणी में आता है. इससे पहले 24 नवंबर 2021 को ओमिक्रॉन वैरिएंट का दक्षिण अफ्रीका में पता चला था. अब तक यह 100 देशों में फैल चुका है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)