ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID 19: अमेरिका में 64 हजार लोगों की मौत, हुबेई में नया केस नहीं

इटली में कोरोना वायरस महामारी के चलते संक्रमित हुए लोगों का आंकड़ा दो लाख के पार पहुंच गया

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इटली में कोरोना वायरस महामारी के चलते संक्रमित हुए लोगों का आंकड़ा दो लाख के पार पहुंच गया. सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 संक्रमण के कुल 2 लाख 7 हजार 428 मामले देखे गए, जिनमें से 28 हजार 236 लोगों की मौत हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि पिछले 24 घंटों में 269 नए मामले सामने आए हैं हुए. वहीं, देश में कोरोना से संक्रमित हुए कुल मामलों में से अब तक 78 हजार 249 इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट के बुलेटिन के मुताबिक, सक्रिय संक्रमणों की संख्या 608 मामलों से घटकर कुल एक लाख 943 हो गई है.

इस बीच सरकार की योजना है कि लॉकडाउन में धीरे-धीरे फिर से छूट दी जाए. 18 मई से रिटेलर्स, म्यूजियम, गैलरी और लाइब्रेरियों को खोला जा सकेगा, इसके बाद फिर 1 जून से बार, रेस्तरां, हेयरड्रेसर और ब्यूटी सैलूनों में काम की इजाजत दी जाएगी.

0

अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 11 लाख के पार

अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी के चलते अब तक 11 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने इस बात की जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के हवाले से कहा, "अमेरिका में कोविड-19 संक्रमण के मामलों की संख्या शुक्रवार शाम 7.40 (स्थनीय समयानुसार) तक 11 लाख 197 तक पहुंच गई वहीं, महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 64 हजार 789 हो गया है."

सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, कुल 3 लाख 8 हजार 314 मामलों और 24 हजार 39 मौतों के साथ न्यूयॉर्क स्टेट कोविड-19 संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला राज्य है, इसके बाद कुल 1 लाख 21 हजार 190 संक्रमण के मामले और 7 हजार 538 मौतों सहित न्यू जर्सी का स्थान हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन के हुबेई में कोई नया मामला नहीं

सेंट्रल चीन के हुबेई प्रांत में कोरोना वायरस महामारी का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. हेल्थ कमीशन ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने प्रांत के हेल्थ कमीशन के हवाले से कहा, "कोविड-19 संक्रमण के किसी नए मामले की यहां पुष्टि नहीं हुई है, प्रांत में शुक्रवार तक संक्रमण से ग्रस्त कोई नया व्यक्ति मौजूद नहीं था.

गौरतलब है कि चीन के हुबेई प्रांत के वुहान शहर को ही महामारी का शुरुआती केंद्र माना जाता है. कोरोनावायरस संक्रमण के मामले यहीं सबसे पहले सामने आए और फिर पूरी दुनिया में फैल गए.

ये भी पढ़ें- ब तक वैक्सीन नहीं आती,हमें कोविड 19 संग ही जीना होगा: जावड़ेकर

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×