ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID 19: एक दिन में सबसे ज्यादा मौत अमेरिका में, 1480 मौतें

कोरोना वायरस ने दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका की कमर तोड़कर रख दी है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस ने दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका की कमर तोड़कर रख दी है. वहां लगातार कोरोना लोगों को अपना शिकार बना रहा है. पिछले 24 घंटे में ही अमेरिका में 1400 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है. जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में 24 घंटों में कोरोना वायरस से 1,480 लोगों की मौत हुई है, यह आंकड़ा दुनियाभर में रिकॉर्ड है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अमेरिका में करीब 3 लाख लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं, ये आकड़ा दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले सबसे ज्यादा है. हालात बेकाबू होते जा रहा हैं और सरकार-प्रशासन बेबस है उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि कैसे इस वायरस पर काबू पाएं और अपने लोगों की जान बचाएं.

कोरोना वायरस से अमेरिका में 7,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच, ट्रंप ने कहा कि मलेरिया के इलाज में दशकों से इस्तेमाल की जा रही हाइड्रोक्सीक्लोरोकीन दवाई के कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज में अच्छे नतीजे मिल रहे हैं.

ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा,

‘हम इस वायरस के इलाज और रोकथाम में हाइड्रोक्सीक्लोरोकीन और अन्य दवाओं के प्रभाव का अध्ययन करते रहेंगे और अमेरिकियों को अपने अध्ययन के बारे में पूरी तरह सूचित करेंगे.

वहीं, अमेरिका के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अमेरिका के अगर वे लाखों लोग भी कोरोना वायरस की चपेट में आ जाते हैं, जिनके पास स्वास्थ्य बीमा नहीं है तो सरकार उन्हें बीमा देगी.

अमेरिका को कोरोना का भारी झटका,एक करोड़ नौकरियां गईं

कोरोनावायरस ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था को हिलाकर रख दिया है. अमेरिका में COVID-19 से इकनॉमी को लगे झटके ने पिछले दो सप्ताह में एक करोड़ नौकरियां ले ली हैं. यह 2008 की महामंदी के दौरान गई नौकरियों से भी ज्यादा है. पिछले सप्ताह तक वहां 66 लाख लोगों ने अन-एम्पलॉयमेंट बेनिफिट के लिए अप्लाई किया था.

ये भी पढ़ें- अमेरिका को कोरोना का भारी झटका,एक करोड़ नौकरियां गईं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×