ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेपाल होटल में मिले 8 भारतीय टूरिस्ट के शव गुरुवार को आएंगे भारत

हीटर से संदिग्ध गैस लीक होने के कारण मंगलवार को चार बच्चों समेत आठ भारतीय टूरिस्ट की रिजॉर्ट में मौत हो गई थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नेपाल में एक रिजॉर्ट के रूम में मिले आठ भारतीय टूरिस्ट के शवों का बुधवार को पोस्टमार्टम किया जा रहा है. उनके शव गुरुवार को भारत लाए जाएंगे, एक सीनियर भारतीय ऑफिसर ने ये जानकारी दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हीटर से संदिग्ध गैस लीक होने के कारण मंगलवार को चार बच्चों समेत आठ भारतीय टूरिस्ट की रिजॉर्ट में मौत हो गई थी.

दो दंपत्ति और चार बच्चे, केरल के उन 15 लोगों के ग्रुप का हिस्सा थे जो केरल से पोखरा गया था. वे अपने घर वापस लौट रहे थे और सोमवार की रात मकवानपुर जिले के दमन में एवरेस्ट पैनोरमा रिजॉर्ट में रुके थे.

रिजॉर्ट मैनेजर के अनुसार, ये लोग एक कमरे में रूके थे और उन्होंने खुद को गर्म रखने के लिए गैस हीटर चालू किया था.

0

पुलिस ऑफिसर सुशील सिंह राठौर ने बताया कि रिजॉर्ट के कमरे में बेहोश मिले इन भारतीय नागरिकों को एचएएमएस अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था.

मकवानपुर पुलिस ने बताया कि इन लोगों का दम घुटने के कारण बेहोश होने की आशंका है. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

काठमांडू में भारतीय दूतावास के सूत्रों ने बताया,

‘‘सभी आठ लोगों को हवाई मार्ग से काठमांडू के एक हॉस्पिटल लाया गया. भारतीय मिशन के एक डॉक्टर को भी जरूरी सहायता उपलब्ध कराने के लिए तुरंत हॉस्पिटल भेजा गया था. 

भारतीय दूतावास के एक सीनियर ऑफिसर के मुताबिक ‘काठमांडू के टीचिंग अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. शवों को कल (गुरुवार) सुबह भारत वापस लाया जाएगा.’’ उन्होंने बताया कि जो सात लोग जीवित बचे हैं उनमें से दो शवों के साथ रूके हैं जबकि बाकी के लोग घर के लिए रवाना हो गए हैं.

मृतकों की पहचान प्रवीण कृष्णन नायर, शरन्या शशि, श्रीभद्र प्रवीण, आरचा प्रवीण, अभिनव शरन्या नायर, रंजीत कुमार, आदथोल पुनाथिल, इंदु लक्ष्मी पीतांबरन रागलता और वैष्णव रंजीत के रूप में हुई है. 

मैनेजर ने बताया कि टूरिस्ट ने कुल चार कमरे बुक किये थे और उनमें से आठ लोग एक कमरे में रुके हुए थे और बाकि दूसरे कमरे में ठहरे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैनेजर ने बताया कि,

‘‘हमारी आपत्ति के बावजूद वो रेस्टोरेंट में लगे हीटर को अपने कमरों में ले जाने का अनुरोध लगातार करते रहे. देर रात करीब दो बजे वो रेस्टोरेंट से हीटर अपने कमरे में ले गए.’’
ADVERTISEMENTREMOVE AD

परिवार के एक सदस्य ने बताया कि दोनों आईटी पेशेवर प्रबीन कुमार नायर और रंजीत इंजीनियरिंग कॉलेज से दोस्त थे और दिल्ली में अपने पुराने दोस्तों से मिलने के बाद उन्होंने इस टूर के लिए प्लान किया था. तिरुवनंतपुरम के चेमपजंथी के रहने वाले प्रबीन दिल्ली में इंजीनियर थे जबकि उनकी पत्नी शरण्या तीन बच्चों के साथ कोच्चि में रह रही थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

परिवार के एक सदस्य ने बताया कि रंजीत तिरुवनंतपुरम में एक आईटी फर्म में काम करते थे जबकि उनकी पत्नी इंदु कोझिकोड एक सहकारी बैंक में अकाउंटेंट थी. रंजीत का बड़ा बेटा माधव इस हादसे में बच गया क्योंकि वह एक दूसरे कमरे में सो रहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑफिसर ने बताया कि भारतीय मिशन मृतकों के परिवार, मित्रों, स्थानीय प्राधिकारियों और हॉस्पिटल के अधिकारियों के संपर्क में है. उन्होंने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि शवों को वापस भेजने की प्रक्रिया जल्द से जल्द हो. ’’

यह भी पढ़ें: नेपाल में एक होटल में केरल के 8 लोगों की मौत, दम घुटने की आशंका

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×