ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका में कोरोना की तबाही, 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत

देश में सबसे अधिक कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित हुआ राज्य न्यूयॉर्क है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हुई मौतों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख के पार हो गया है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने आंकड़े जारी कर कहा, "यूएस में बुधवार तक कोविड-19 संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 1 लाख 47 हो गया." समाचार एजेंसी ने सीएसएसई के हवाले से कहा कि अमेरिका में अब तक कुल 16 लाख 95 हजार 776 लोग कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
देश में सबसे अधिक कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित हुआ राज्य न्यूयॉर्क है. कुल मामलों में से अकेले न्यूयॉर्क स्टेट में 3 लाख 64 हजार 965 मामले सामने आए हैं, जबकि यहां 29 हजार 370 मरीजों की मौत हुई हैं. सीएसएसई के डेटा के मुताबिक, पांच हजार से अधिक मौतों वाले अन्य राज्यो में न्यूजर्सी, मैसाचुसेट्स, मिशिगन, पेंसिल्वेनिया और इलिनोइस जैसे स्टेट शामिल हैं.

दुनिभर में 57 लाख संक्रमित, 3.55 लाख से अधिक मौत

कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों का वैश्विक आंकड़ा बढ़कर 57 लाख के करीब पहुंच चुका है, वहीं, महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 3 लाख 55 हजार से अधिक हो गई है. अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने नवीनतम आंकड़े जारी कर कहा,

दुनियाभर में गुरुवार सुबह तक कुल 56 लाख 90 हजार 951 लोग कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए, जिनमें से मरने वालों की संख्या 3 लाख 55 हजार 615 रही.

ब्राजील भी कोरोना से बेहाल

कोविड-19 संक्रमण के 4 लाख 11 हजार 821 मामलों के साथ ब्राजील दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जबकि रूस 3 लाख 70 हजार 680 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है. वहीं, 2 लाख 68 हजार 619 मामलों के साथ ब्रिटेन, 2 लाख 36 हजार 259 मामलों के साथ स्पेन, 2 लाख 31 हजार 139 मामलों के साथ इटली, 1 लाख 83 हजार 38 मामलों के साथ फ्रांस, 1 लाख 81 हजार 524 मामलों के साथ जर्मनी, 1 लाख 59 हजार 797 मामलों के साथ तुर्की, 1 लाख 58 हजार 86 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित हुए देशों में शामिल हैं.

सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, वैश्विक मौतों के आंकड़े की बात की जाए, तो कुल 37 हजार 542 मौतों के साथ ब्रिटेन दूसरे स्थान पर बना हुआ है. यूरोपीय देशों में यह आंकड़ा सर्वाधिक है.

महामारी के चलते हुई दस हजार से अधिक मौतों वाले अन्य देशों में 33 हजार 72 मौतों के साथ इटली, 28 हजार 599 मौतों के साथ फ्रांस, 27 हजार 117 मौतों के साथ स्पेन और 25 हजार 598 मौतों के साथ ब्राजील शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- SpiceJet में दो यात्री कोरोना पॉजिटिव, क्रू मेंबर्स क्वॉरंटीन

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×