ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुनियाभर में मनाई गई दिवाली, US प्रेसिडेंट बाइडेन ने भी जलाया दीया

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो ट्वीट करते हुए दिवाली की शुभकामनाएं दीं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिवाली (Diwali) एक ऐसा त्योहार है जो पूरे भारत (India) में तो धूम-धाम से मनाया ही जाता है लेकिन देश के बाहर भी दीपावली उतने ही हर्षोल्लास के साथ मनायी गई. पिछले दिनों कोरोना जैसी खतरनाक महामारी से उबरने के बाद, इस साल की दिवाली पर पूरे विश्व में खुशियां देखने को मिली.

अमेरिका के राष्ट्रपित जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस में दीया जलाकर दिवाली मनायी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रेसीडेंट बाइडेन ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि दिवाली हमें याद दिलाए कि अंधकार से ज्ञान और सच्चाई, विभाजन से एकता और निराशा से आशा की ओर जाना है. अमेरिका और पूरे विश्व में दिवाली मना रहे सभी हिन्दुओं, सिखों, बौद्धों और जैनों को पीपल्स हाउस की ओर से हैप्पी दिवाली.

अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि अमेरिका और पूरे विश्व में दिवाली मना रहे सभी लोगों को हैप्पी दिवाली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि यूके और विश्व भर में फेस्टिवल ऑफ लाइट्स को सेलिब्रेट करने वाले सभी लोगों को हैप्पी दिवाली

ADVERTISEMENTREMOVE AD

The Obama Foundation ट्विटर हैंडल से बराक ओबामा की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा गया कि 2009 में बराक ओबामा पहले प्रेसीडेंट थे जिन्होंने व्हाइट हाउस में दिवाली मनायी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके अलावा पूरे सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे विश्व से दिवाली से जुड़े पोस्ट किए गए....

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×