दिवाली (Diwali) एक ऐसा त्योहार है जो पूरे भारत (India) में तो धूम-धाम से मनाया ही जाता है लेकिन देश के बाहर भी दीपावली उतने ही हर्षोल्लास के साथ मनायी गई. पिछले दिनों कोरोना जैसी खतरनाक महामारी से उबरने के बाद, इस साल की दिवाली पर पूरे विश्व में खुशियां देखने को मिली.
अमेरिका के राष्ट्रपित जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस में दीया जलाकर दिवाली मनायी.
प्रेसीडेंट बाइडेन ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि दिवाली हमें याद दिलाए कि अंधकार से ज्ञान और सच्चाई, विभाजन से एकता और निराशा से आशा की ओर जाना है. अमेरिका और पूरे विश्व में दिवाली मना रहे सभी हिन्दुओं, सिखों, बौद्धों और जैनों को पीपल्स हाउस की ओर से हैप्पी दिवाली.
अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि अमेरिका और पूरे विश्व में दिवाली मना रहे सभी लोगों को हैप्पी दिवाली.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि यूके और विश्व भर में फेस्टिवल ऑफ लाइट्स को सेलिब्रेट करने वाले सभी लोगों को हैप्पी दिवाली
The Obama Foundation ट्विटर हैंडल से बराक ओबामा की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा गया कि 2009 में बराक ओबामा पहले प्रेसीडेंट थे जिन्होंने व्हाइट हाउस में दिवाली मनायी थी.
इसके अलावा पूरे सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे विश्व से दिवाली से जुड़े पोस्ट किए गए....
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)