ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप ने ट्विटर पर बिडेन से स्कूली बच्चों की तरह झगड़ा कर लिया

बिडेन को ट्विटर से ही धमका दिया ट्रंप ने 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या एक मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति, पूर्व राष्ट्रपति के साथ मारपीट जैसी धमकी दे सकता है?

अगर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं तो निश्चित तौर पर ये मुमकिन है. ट्विटर पर ट्रंप अक्सर बड़ी अजीब बातें कर डालते हैं लेकिन इस बार तो उन्होंने गजब कर दिया.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन से ट्विटर पर ही जमकर झगड़ा कर लिया. यहां तक कि मारपीट की नौबत आ गई.

ट्रंप जिस तरह ट्वीट करते हैं ये सब जानते हैं. मीडिया पर कटाक्ष हो या विदेश नीति की बात हो. ट्रंप तो दफ्तर का बड़ा कामकाज ट्विटर पर ही निपटा देते हैं. अपने विदेश मंत्री रैक्स टिलरसन को ट्रंप ने ट्विटर पर ही बर्खास्त करने का हुक्म सुना दिया.

लेकिन इस बार ट्रंप ने ट्विटर पर जो झगड़ा किया है वो बड़ा अजीब लग रहा है. पूरा मामला आप सुनेंगे तो गारंटी है कि हैरानगी आपको भी होगी. इस बार ट्रंप का निशाना बने हैं डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता और पूर्व राष्ट्रपति जो बिडेन. ट्रंप ने ट्वीट किया जिसमें बिडेन के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया कि सभी भी दंग रह गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बिडेन पागल हैं वो अपने आपको काफी मजबूत समझते हैं, लेकिन वो मानसिक और शारिरिक दोनों तरह से कमजोर हैं. ये दूसरी बार है जब उन्होमे मुझे मारने की धमकी दी है. वो मुझे नहीं जानते. अगर ऐसा मौका आया तो उन्हें रोते हुए घर जाना पड़ेगा.

बिडेन पर इतना क्यों भड़के ट्रंप

दरअसल इन सब के पीछे है बिडेन का एक बयान जो उन्होंने हाल ही में ट्रंप पर दिया था. जो बिडेन से यौन शेषण के खिलाफ मियामी* युनिवर्सिटी की एक रैली में ट्रंप के एक पुराने ऑडियो लीक विवाद के बारे में सवाल पूछा गया जिसमें ट्रंप ने महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणियां की थी.

लोग बार-बार मुझसे पूछते हैं कि क्या मैं ट्रंप से इस पर बहस करना चाहूंगा, मैं कहता हूं नहीं, लेकिन अगर हाई स्कूल ट्रंप मेरे साथ होते तो मैं उनकी जमकर पिटाई जरूर कर चुका होता
जो बिडेन, पूर्व राष्ट्रपति अमेरिका

ट्रंप ने क्या कहा था जिसपर बिडेन भड़के

डोनाल्ड ट्रंप के जिस ऑडियो पर बिडेन से सवाल पूछा गया वो 2016 चुनावों के वक्त लीक हुआ था. इसमें ट्रंप महिलाओं के बारे में बेहद अभद्र टिप्पणियां की थी. जिसके बाद ट्रंप ने सफाई देते हुए कहा था कि वो इसके लिए शर्मिंदा हैं. ट्रंप पर इस वक्त महिलाओं से बदसुलूकी के कई केस चल रहे हैं. हाल ही में प्लेब्वॉय मॉडल कैरन मैक्डॉगल और पॉर्न एक्ट्रेस स्टॉर्मी डैनियल्स ने भी ट्रंप पर कई गंभीर इल्जाम लगाए हैं.

जो बिडेन ने अपने बयान में ये भी कहा की बड़े शर्म की बात है महिलाओं पर घटिया टिप्पणियां करने वाला इंसान हमारे देश का राष्ट्रपति बना.

जो बिडेन 2009 से 2017 तक 8 साल अमेरिका के उप राष्ट्रपति रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि बिडेन 2020 में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से वो ट्रंप के मुकाबले खड़े होने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में ट्रंप और बिडेन के बीच की तीखी बहस और भी दिलचस्प हो गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×