ADVERTISEMENTREMOVE AD

डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार दी इफ्तार पार्टी, मुस्लिमों से मांगी मदद

इफ्तार में शरीक हुए सऊदी के शहजादे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पहली बार इफ्तार पार्टी दी. ट्रंप ने देश सुरक्षित और बेहतर भविष्य के लिए मुस्लिम समुदाय से मदद मांगी. पिछले साल ट्रंप ने इफ्तार की दावत देने से मना कर दिया था. लेकिन इस बार अचानक लिए गए उनके इस फैसले से कई लोग हैरान हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप ने दी रमजान की मुबारकबाद

अमेरिका में 1990 में बिल क्लिंटन के कार्यकाल के दौरान व्हाइट हाउस में इफ्तार पार्टी की शुरुआत हुई थी. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दुनियाभर के मुस्लिमों को रमजान की मुबारकबाद दी. साथ ही उन्होंने इफ्तार पार्टी के दौरान राजनयिकों और अधिकारियों से कहा-

“एक साथ काम करके ही हम सभी के लिए सुरक्षित और सम्पन्न भविष्य हासिल कर सकते हैं. इसी वजह से मुझे राष्ट्रपति के तौर पर पहली विदेश यात्रा के रूप में मुस्लिम देश जाकर गर्व महसूस हुआ, जहां मैंने मुस्लिम बहुल देशों के 50 से अधिक नेताओं की सभा को संबोधित किया.”
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति

इफ्तार में शरीक हुए सऊदी के शहजादे

इफ्तार पार्टी में ट्रंप के साथ सऊदी अरब के शहजादे खालिद बिन सलमान और जॉर्डन के दूत दीना शरीक हुए. इसके अलावा इंडोनेशिया के राजदूत भी इस पार्टी में शामिल हुए. इफ्तार पार्टी के लिए संयुक्त अरब अमीरात, मिस्र, ट्यूनीशिया, कतर, बहरीन, मोरक्को, अल्जीरिया, लीबिया, कुवैत, जांबिया, इथियोपिया, इराक और बोस्निया समेत कई मुस्लिम देशों के दूतों को बुलाया गया था.

साथ नजर आए ट्रंप के मंत्री

उपराष्ट्रपति माइक पेंस, वित्त मंत्री स्टीवन मुचिन और वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस समेत ट्रंप के कैबिनेट के कई सदस्य भी इफ्तार पार्टी में शामिल हुए. इस बीच, ट्रंप प्रशासन के कथित मुस्लिम विरोधी रुख के खिलाफ प्रदर्शन स्वरूप कुछ मुस्लिम समूहों ने व्हाइट हाउस के बाहर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया.

(इनपुटः PTI)

ये भी पढ़ें- जानिए रमजान में फिट रहने के लिए क्या-क्या है जरूरी?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×