ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत-चीन सीमा पर स्थिति बेहद खराब, अमेरिका मदद के लिए तैयार: ट्रंप

चीन सीमा पर जरूरत से ज्यादा आक्रामकता दिखा रहा है: डोनाल्ड ट्रंप

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वे भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद में हस्तक्षेप कर मदद करने के लिए तैयार हैं. ट्रंप ने भारत-चीन सीमा की स्थिति को बेहद खराब बताया. एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि चीन जरूरत से ज्यादा आक्रामकता दिखा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
चीन और भारत के मामले में हम मदद करने के लिए तैयार हैं. अगर हम कुछ भी कर सकते हैं, तो हमें खुशी होगी. हम फिलहाल दोनों देशों से भी बात कर रहे हैं.
डोनाल्ड ट्रंप

बता दें भारत और चीन के बीच अप्रैल महीने से ही लद्दाख में विवाद की स्थिति बनी हुई है. दोनों देशों के सैनिकों में कई जगह हिंसक टकराव भी हो चुका है. 15 और 16 जून की रात में गलवान घाटी में हुए हिंसक टकराव में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे, कई चीनी सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि भी हुई थी.

प्रधानमंत्री मेरे दोस्त: डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को अपना दोस्त बताते हुए, उनके काम करने के ढंग की प्रशंसा की. ट्रंप ने कहा,

प्रधानमंत्री मोदी मेरे दोस्त हैं और वे एक शानदार नेता हैं. उनका काम आसान नहीं है, लेकिन वे अच्छे तरीके से उसे अंजाम दे रहे हैं. आपके पास एक शानदार नेता और व्यक्ति है.
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति

ट्रंप ने यह बातें एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं. फरवरी में अपनी भारत यात्रा पर टिप्पणी करते हुए ट्रंप ने कहा, "हमने बहुत अच्छा समय गुजारा और वहां के लोग बहुत शानदार थे. भारत एक शानदार जगह और देश है, निश्चित तौर पर भारत काफी बड़ा देश है."

ट्रंप ने उम्मीद जताई कि अमेरिका में भारतीय मूल के लोग उन्हें आने वाले राष्ट्रपति चुनावों में वोट करेंगे. ह्यूस्टन में हुए हॉउडी मोदी इवेंट को याद करते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्हें भारत और पीएम मोदी का समर्थन प्राप्त है.

पढ़ें ये भी: प्री-कोविड टाइम से भी ज्यादा हुई बेरोजगारी, CMIE का ताजा डेटा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×