ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेनेजुएला: तख्तापलट संभव,अमेरिका का विपक्षी उम्मीदवार को समर्थन

दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला में जारी राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला में जारी राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है. देश में तख्तापलट जैसी स्थिति पैदा हो गई है. नेशनल एसेंबली में विपक्ष के नेता जुआन गोइदो ने खुद को देश का अंतरिम राष्ट्रपति घोषित कर दिया है. दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने गोइदो को समर्थन देते हुए उन्हें अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर मान्यता दे दी है. वेनेजुएला के मौजूदा राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने इसी महीने की शुरुआत में चुनाव जीतकर लगातार दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, 'मादुरो की सरकार गैरकानूनी है जिस वजह से वेनेजुएला के लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. मैं आधिकारिक तौर पर नेशनल असेंबली के अध्यक्ष जुआन गोइदो को देश के अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर मान्यता देता हूं.'

वहीं, वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने अमेरिका के साथ सभी राजनयिक संबंधों को खत्म करने का ऐलान किया है.

क्यों आया राजनीतिक संकट?

बीते लंबे अरसे से वेनेजुएला आर्थिक संकट की समस्या से जूझ रहा है. वेनेजुएला के मौजूदा राष्ट्रपति निकोलस मादुरो महंगाई रोकने में नाकाम रहे हैं  महंगाई और दवाईयों की कमी के चलते बड़ी संख्या में यहां से नागरिकों का पलायन भी हुआ है.

निकोलस मादुरो ने इसी महीने की शुरुआत में चुनाव जीतकर लगातार दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी. इस शपथ ग्रहण समारोह के बाद से ही उनपर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया. विपक्ष के नेता गोइदो की अपील के बाद लाखों लोगों ने सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए.

2 दिन में 13 लोगों की मौत

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ प्रदर्शनों के बीच हुई हिंसा में पिछले दो दिनों में 13 लोगों की मौत हुई है. वेनेजुएला की ऑब्जर्वेटरी ऑफ सोशल कान्फ्लिक्ट के मुताबिक राजधानी और देशभर में दो दिनों में 13 लोगों की मौत हुई है जिनमें से ज्यादातर की मौत गोली लगने से हुई.

ये भी पढ़ें - डोनाल्ड ट्रंप पर अजीब आरोप,2 साल में 8000 से ज्यादा झूठे दावे किए!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×