ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुबई के 'शाही' तलाक की कीमत 5500 करोड़,PM शेख मोहम्मद पत्नी को देंगे अरबों रुपये

शेख मोहम्मद अपनी पूर्व पत्नी के साथ बच्चों को भी करेंगे भुगतान

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एक ब्रिटिश कोर्ट ने दुबई (Dubai) के शासक को उनकी पूर्व पत्नी और बच्चों को 730 मिलियन डॉलर का भुगतान करने का फैसला सुनाया है. यह ब्रिटिश इतिहास में सबसे महंगे तलाक समझौते में से एक है.

हाईकोर्ट ने कहा कि शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम को अपनी छठी पत्नी, राजकुमारी हया बिंत अल हुसैन को 333.75 मिलियन डॉलर और अपने बच्चों के लिए 14 वर्षीय अल जलीला और 9 साल के जायद को 384.84 मिलियन डॉलर बैंक गारंटी के तहत देने होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपोट्स के मुताबिक बच्चों को मिलने वाली कुल धनराशि 384.84 मिलियन डॉलर से ज्यादा या कम हो सकती है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि वे कितने वक्त तक अपने पिता के साथ संबंध में रहते हैं.

इस समझौते में 14.60 मिलियन डॉलर प्रति साल बच्चों के बालिग होने तक कवर सिक्योरिटी की धनराशि भी शामिल है.

कोर्ट के जज फिलिप मूर ने कहा कि फैमिली को कड़े सुरक्षा की जरूरत है, क्योंकि उनको शेख मोहम्मद से खतरा हो सकता है.

जॉर्डन के दिवंगत किंग हुसैन की बेटी हैं हया बिंत

2019 में 47 वर्षीय हया यूके चली गईं और उन्होंने ब्रिटिश कोर्ट्स के जरिए अपने दो बच्चों को कस्टडी की मांग की. राजकुमारी हया बिंत अल हुसैन, जॉर्डन के दिवंगत किंग हुसैन की बेटी है. उन्होंने कहा कि वह अपने पति से डरी हुई थी.

0
72 वर्षीय शेख मोहम्मद युनाइटेड अरब एमीरेट्स के प्रेसीडेंट और प्रधान मंत्री हैं, जो गोडोल्फिन हॉर्स रेसिंग के फाउंडर भी हैं.

ऑक्सफोर्ड युनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हया भी एक अच्छी घुड़सवार हैं और उन्होंने 2000 सिडनी ओलंपिक में जॉर्डन के लिए जंपिंग में भाग लिया था.

पिछले दिनों अक्टूबर में एक अन्य ब्रिटिश फैमिली कोर्ट के जज ने फैसला सुनाया कि शेख मोहम्मद ने अपनी कानूनी लड़ाई के दौरान राजकुमारी हया के फोन को हैक करने की कोशिश की थी.

जज Andrew McFarlane ने कहा कि शेख ने एनएसओ ग्रुप ऑफ इजराइल के द्वारा बनाए गए पेगासस स्पाइवेयर का उपयोग करके राजकुमारी और उनके वकीलों के फोन हैक करने की कोशिश की थी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक शेख मोहम्मद ने किसी भी प्रकार की फोन हैकिंग से इनकार कर दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×