ADVERTISEMENTREMOVE AD

Pervez Musharraf Dies: पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की दुबई में मौत

Pervez Musharraf 1999 में नवाज शरीफ का तख्ता पलट कर सत्ता में आए थे और 2008 तक राष्ट्रपति बने रहे

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

Pervez Musharraf Dies: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का दुबई में 79 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. जियो न्यूज ने अपने सूत्रों के हवाले से यह दावा (Pervez Musharraf Death News) किया है. परवेज अमीलाइडोसिस नाम की बीमारी से ग्रस्त थे और दुबई के एक अस्पताल में भर्ती थे.

सीनेट के अध्यक्ष मोहम्मद सादिक संजरानी ने पूर्व राष्ट्रपति जनरल (रिटायर्ड) परवेज मुशर्रफ के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में वह शोक संतप्त परिवार के साथ अपना दुख साझा करते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कारगिल युद्ध के दौरान सेना प्रमुख थे मुशर्रफ

कारगिल युद्ध (Kargil War) के दौरान जनरल परवेज मुशर्रफ पाकिस्तानी सेना के प्रमुख थे. माना जाता है कि भारतीय क्षेत्रों में घुसपैठ कराने की योजना के पीछे उन्हीं का दिमाग था.

कई पाकिस्तानी टिप्पणीकारों का मानना था कि सेना प्रमुख मुशर्रफ ने बिना प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को बताए, ठंड के दौरान अपने जवानों को भारतीय चौकियों पर तैनाती के आदेश दिए थे. बता दें भारतीय सैनिक उच्च स्थलों पर स्थित इन चौकियों को ठंड के मौसम में छोड़कर नीचे आ जाते थे.

भगौड़ा घोषित थे मुशर्रफ

परवेज मुशर्रफ को पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो हत्याकांड और लाल मस्जिद के मौलवी हत्या मामले में भगोड़ा घोषित किया गया है. 2016 से दुबई में रह रहे पूर्व राष्ट्रपति पर 2007 में संविधान को निलंबित करने के लिए देशद्रोह का मुकदमा चल रहा था.

पूर्व सैन्य शासक चिकित्सा उपचार के लिए मार्च 2016 में दुबई के लिए रवाना हुए थे और तब से वापस नहीं लौटे थे.

दिल्ली में पैदा हुए थे मुशर्रफ

मुशर्रफ का जन्म 1943 में दिल्ली के दरियागंज में हुआ था. लेकिन उनकी परवरिश कराची और तुर्की के इस्तांबुल में हुई. उन्होंने अपना ग्रेजुएशन लाहौर से किया. 1961 में उन्होंने सेना ज्वाइन की और आखिर में फोर स्टार जनरल तक बने.

पढ़ें यह भी: Pervez Musharraf Health Update: पाकिस्तान के पूर्व सैन्य तानाशाह की हालत नाजुक

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×