ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘हाउडी मोदी’ की जोरदार तैयारी,ह्यूस्टन में हर तरफ पीएम की चर्चा

अमेरिकी शहर ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ प्रोग्राम में 50 हजार से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ह्यूस्टन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम ‘हाउडी मोदी’ को लेकर टेक्सास में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों में खासा उत्साह दिख रहा है. टेक्सास की राजधानी में मौजूद एनआरजी स्टेडियम में पीएम मोदी का कार्यक्रम होगा. इसमें लगभग 50 हजार लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अमेरिका में बसे भारतीय समुदाय के लोग उनका स्वागत और समर्थन में जुट गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आयोजकों ने कहा, ह्यूस्टन में अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम

22 सितंबर को टेक्सास इंडिया फोरम इस कार्यक्रम को आयोजित करेगा. 'अमेरिकन बाजार' की रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका में रहने वाले भारतीय समुदाय का शायद यह अब तक सबसे बड़ा आयोजन होगा. इस कार्यक्रम में मोदी के भाषण के बाद कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. कार्यक्रम की थीम है 'शेयर्ड, ड्रीम्स, ब्राइट फ्यूचर्स'

आईएएनएस की एक रिपोर्ट में कार्यक्रम के आयोजकों ने दावा किया है कि पीएम मोदी पहली बार इतनी बड़ी तादाद में विदेश में रह रहे भारतीयों को संबोधित करेंगे. उनका दावा है कि उत्तरी अमेरिका में अब तक पोप के अलावा इतनी बड़ी तादाद में लोगों को किसी विदेशी नेता ने संबोधित नहीं किया है. अमेरिका में पैदा हुए और वहां पले-पढ़े स्टूडेंट नीरज सिंह ने कहा कि वह इस आयोजन में जरूर हिस्सा लेंगे. सिंह ने कहा कि हम दशकों से अमेरिका में रह रहे हैं लेकिन मेरा परिवार अमेरिकी राजनीति से ज्यादा भारतीय राजनीति पर चर्चा करता है.

अमेरिकी शहर ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ प्रोग्राम में 50 हजार से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद है
मोदी के पहले अमेरिकी दौरे में भारतीयों में उनके प्रति जबरदस्त उत्साह दिखा था
(फोटो : पीटीआई)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय समुदाय के लोगों में पीएम मोदी को लेकर उत्साह

आयोजकों ने इस कार्यक्रम के लिए जबरदस्त इंतजाम किया है. इसमें फ्री रजिस्ट्रेशन से लेकर फ्री पार्किंग और इस जगह पर बड़ी तादाद में लोगों को लाने की व्यवस्था शामिल है. शुगरलैंड में रहने वाली मनीषा कुमारी का कहना है कि उनके आसपास के इलाकों में मोदी को लेकर जबरदस्त दीवानगी है. ऐसा आलम उन्होंने पहले कभी नहीं देखा. मनीषा ने कहा कि अमेरिका में रहने वाले भारतीय समुदाय के बुजुर्गों में मोदी के प्रति उत्साह को देख कर दंग हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ह्यूस्टन में भारतीय मूल के 1,30,000 लोग रहते हैं. ह्यूस्टन का मोदी की यह दूसरा दौरा होगा. इससे पहले उन्होंने स्वामीनारायण मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×