Israel-Hamas War: गाजा पट्टी (Gaza) में 27 अक्टूबर (भारतीय तारीख) को भारी बमबारी के बीच इंटरनेट पूरी तरफ से ठप हो गया. इजरायल और हमास (Israel hamas War) के बीच जंग 21वें दिन में पहुंच चुकी है. नेटब्लॉक्स इंटरनेट ऑब्जर्वेटरी समेत हमास ने पुष्टी की है कि गाजा में इंटरनेट शटडाउन (Internet Down in Gaza) हो गया है.
इस बीच इजरायली सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्पष्ट किया है कि वो आज की रात गाजा में अपने ग्राउंड ऑपरेशन का विस्तार कर रही है. इजरायली सेना के प्रवक्ता ने गाजा शहर के निवासियों को दक्षिण की ओर जाने के लिए कहा है.
इजरायली सेना ने कहा है, "हम इजराइल की सुरक्षा बनाए रखने के लिए सभी मोर्चों पर तैयार हैं."
एएफपी समाचार एजेंसी के अनुसार, गाजा पट्टी में हमास द्वारा संचालित सरकार का कहना है कि क्षेत्र में "अधिकांश इंटरनेट" काट दिया गया है.
वहीं एक्स पर नेटब्लॉक्स इंटरनेट ऑब्जर्वेटरी ने भी गाजा में इंटरनेट शटडाउन की पुष्टी की है. नेटब्लॉक्स ने लाइव नेटवर्क डेटा की एक तस्वीर भी साझा की जिसमें देखा जा सकता है कि इंटरनेट की कनेक्टिविटी खत्म हो गई है.
गाजा में इंटरनेट शटडाउन की स्थिति शाम में हुई है.
इजरायल हमास जंग से जुड़े अपडेट्स
गाजा में हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि वहां 7,000 लोग मारे गए हैं - जिनमें से 40% बच्चे हैं - और WHO का कहना है कि उसका मानना है कि आंकड़े विश्वसनीय हैं.
7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजरायल पर किए गए शुरुआती हमलों में 1,400 से अधिक लोग मारे गए थे.
इजरायल से अपहरण कर हमास द्वारा बंधक बनाए गए बंधकों की संख्या भी बढ़कर 229 हो गई है.
गाजा में बड़े स्तर पर विस्फोट देखे गए हैं, गाजा पट्टी से रॉकेट फायर होते हुए भी देखे गए हैं
गाजा में शाम के बाद इंटरनेट पूरी तरह से बंद हो गया है.
इजरायल रक्षा बलों ने कहा कि हमास की खुफिया शाखा के उप प्रमुख शादी बरुद एक ऑपरेशन में मारे गए हैं.
इज़रायली सेना के प्रवक्ता डैनियल हगारी का कहना है कि इजरायली की सेना "आज रात अपने ग्राउंड ऑपरेशन का विस्तार कर रही है. उन्होंने गाजा शहर के निवासियों को दक्षिण की ओर जाने के लिए कहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)